Ind vs SA: कप्तान कोहली के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमेश ने मनाई दीवाली, बताया धमाके का ख़ास प्लान
उमेश ने 2 टेस्ट मैचों में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने दीवाली से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में तीनो मैच जीतकर तीन बड़े बम फोड़े हैं। जिसके चलते पहली बार विराट कोहली की कप्तानी वाले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। ऐसे में इस क्लीन स्वीप के पीछे जहां बल्लेबाजों का तो हाथ था ही वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी रॉकेट जैसी तेज गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को भारतीय पिचों पर काफी नचाया।
जी हाँ, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से धमाका करके पहले ही दीवाली मना ली है। बीसीसीआई. टी. वी. में रिद्धिमान साहा द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उमेश से जब साहा ने सवाल किया की आप क्या दीवाली से पहले इधर ही धमाका करने की तैयारी से आए थे। जिस पर उमेश ने कहा, "मैंने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन बाद में लगा की दीवाली से पहले अगर धमाका हो जाये तो मजा आ जाएगा। काफी समय बाद मैच मिला था और कप्तान ने छूट दी थी कि अंदर जाकर जितनी जल्दी विकेट निकाल सकते हो तो निकाल लो। तो ऐसे में नेकी वो भी पूछ-पूछ काफी समय बाद ऐसा लगा की टेनिस बॉल से मैच खेल रहा हूँ।"
गौरतलब है की उमेश ने 2 टेस्ट मैचों में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए। जो की दिवाली से पहले धमाके के लिए पर्याप्त हैं। वहीं दूसरा धमाका करने वाले शमी से जब साहा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को डांस कराने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, " पहले ऐसा होता था कि भारतीय बल्लेबाज बाहर जाकर विदेशी पिचों पर तेज गेंदबाजो के आगे डांस करते नजर आते थे। ठीक उसी तरह अब स्पिन की मददगार पिचों पर हमने अपनी तेजी से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को डांस कराया जिससे काफी अच्छा लग रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाजी भारतीय पिचों पर भी काफी शानदार कर रही है।"
बता दें की टीम इंडिया ने तीन मैचों की गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में जीत हासिल करके साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया है। जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में अब टीम इंडिया 240 अंको के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि दूसरे स्थान पर महज 60 अंको के साथ न्यूजीलैंड की टीम है।