वनडे और टी20 क्रिकेट में रोहित से हिटमैन बनने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपन धावा बोल दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में जैसे ही रोहित को ओपनिंग करने का मौका मिला उन्होंने इस दोनों हाथों से भुनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित ने दोनों पारियों में शतक मारे। जिसके बाद अब रांची में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रोहित ने समझदारी से पारी को आगे बढाते हुए शतक मारकर अपने अंदर जिंदा टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की कला को सबके सामने रख दिया है।
रांची में भारत को एक समय 39 रन पर ही कप्तान विराट कोहली समेत 3 बड़े झटके लग चुके थे। ऐसे में रोहित ने ना सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उबारा भी। रोहित ने 130 गेंदों में करियर का 6वां शतक मारा इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 13 चौके मारे। इस तरह रोहित ने शतकीय पारी के टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रन भी पूरे किए।
रोहित के पारी में पहला छक्का मारते ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 14 छक्के मारें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद बेन स्टोक्स नाम आता है जिन्होंने अभी तक 13 छक्के मारे हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक 418* रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस कड़ी में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन 388, वीरेंद्र सहवाग 372, मायानक अग्रवाल 340, विराट कोहली 319 और सचिन तेंदुलकर 326 जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है।
बता दें कि खबर लिखे जाने तक रोहिर और रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी थी। दिन के पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट सिर्फ 39 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में लंच के बाद रोहित और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेला और जबर्दस्त वापसी की। (लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें)
Latest Cricket News