भारतीय टीम भले ही दूसरे टेस्ट में जीत का दम भर रही हो। लेकिन दूसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। माना जा रहा है कि सेंचूरियन की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। साथ ही पिच पर तेजी और उछाल दोनों होगा जिसका फायदा सीधे तौर पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को मिलेगा। पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
ब्लॉय ने कहा, 'पिच के बारे में कहूं तो इसमें तेजी और उछाल दोनों होगा। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच आमतौर पर इसी तरह की होती है। आपको यहां स्विंग भी देखने को मिल सकती है लेकिन तेजी और उछाल तो निश्चित रूप से होगा। वहीं मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको पिच पर अनियमित उछाल भी देखने को मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजों के लिए भी पिच पर थोड़ा-बहुत है लेकिन इसके लिए उन्हें गेंदों को सही लाइन-लेंथ पर डालना होगा।'
आपको बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचूरियन के मैदान पर खेला जाना है। पहले मैच में हार झेलने के बाद दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो का हो गया है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरे मैच को हर हाल में जीतना या फिर ड्रॉ कराना होगा।
Latest Cricket News