पहले टेस्ट में विराट कोहली ने टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया था। रहाणे की जगह टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। अब रहाणे को टीम में ना शामिल किए जाने पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डॉनाल्ड ने कहा है कि रहाणे का टीम से बाहर रहना मेजबान टीम के लिए अच्छा है और दक्षिण अफ्रीकी टीम भी यही चाहेगी की रहाणे को टीम में शामिल ना किया जाए।
डॉनाल्ड ने कहा, 'रहाणे को टीम से बाहर करना मुश्किल और कड़ा फैसला था। अगर दूसरे टेस्ट में भी रहाणे टीम से बाहर रहते हैं और बाहर से टीम का हौसला बढ़ाते हैं तो ये दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत अच्छा रहेगा। रहाणे शानदार खिलाड़ी हैं और पिछली बार भी जब वो यहां आए थे तो उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। रहाणे के पास बेहतरीन तकनीक है और वो किसी भी हालात में टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।'
वहीं डॉनाल्ड ने टीम इंडिया को ये भी सुझाव दिया कि पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे टेस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए। डॉनाल्ड ने कहा, 'भले ही भारतीय टीम पहला टेस्ट हार गई हो लेकिन कोहली को दूसरे टेस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए। बदलाव करने से टीम के मनोबल पर असर पड़ सकता है।' आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 13 जनवरी से खेला जाएगा।
Latest Cricket News