दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन बुरी तरह प्लॉप रहे थे। अश्विन को पहले टेस्ट में सिर्फ 2 ही विकेट हासिल हुए थे और वो विकेटों के लिए तरसते नजर आए थे। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन स्पिन गेंदबाजी नहीं कराएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले अश्विन ने सीम गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अश्विन स्पिन गेंदबाजी नहीं बल्कि हल्की मीडियम पेस कर रहे हैं।
आमतौर पर स्पिन कराने वाले अश्विन इस वीडियो में छोटा रन-अप लेकर मीडियम पेस गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिर्फ मजे के लिए- अश्विन ने स्पिन की जगह सीम गेंदबाजी करने का फैसला लिया।' इसके अलावा बीसीसीआई ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस के कई और वीडियो और फोटो अपने पेज पर शेयर किए हैं।
भारतीय टीम की प्रैक्टिस से इतना तो साफ है कि टीम दूसरे मैच में जी जान लगा देगी। पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया दबाव में है लेकिन भारतीय खिलाड़ी जिस तरह की प्रैक्टिस कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने में जरूर कामयाब होगी।
Latest Cricket News