केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बना टीम इंडिया के लिए मुसीबत, कैसे मिलेगी जीत?
दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच अब से कुछ देर बाद शुरु होने वाला है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। भले ही टीम इंडिया इस दौरे पर शानदार खेल दिखाकर इतिहास रचने की बात कर रही हो लेकिन टीम इंडिया के इरादों को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कमजोर कर रहा है। इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और उनके रिकॉर्ड को देखते हुए भारत के लिए पहले टेस्ट में जीत दर्ज करना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)
14 साल में मिली है सिर्फ 2 हार: केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुल 54 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम को 23 में जीत, 20 में हार मिली है और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भले ही दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर ये रिकॉर्ड आम लगे लेकिन अगर साल 2003 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम को सिर्फ 2 ही मैचों में हार मिली है और दोनों बार टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है। दक्षिण अफ्रीका ने 2003 से लेकर अब तक इस मैदान पर कुल 20 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 13 में जीत, 2 में हार मिली है और 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
खास बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका को जो 2 हार मिली हैं वो दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आई हैं। इस दौरान मेजबान टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमों से मैच खेले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर कोई भी टीम दक्षिण अफ्रीका को नहीं हरा सकी।
भारत का खराब रिकॉर्ड: एक तरफ इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार है तो वहीं भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 4 मैच खेले हैं इस दौरान टीम एक मैच भी नहीं जीत सकी है। भारत को 2 में हार मिली है जबकि 2 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इस भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बोले साउथ अफ्रीका में कामयाबी के लिए मेरे पास है एक्स फैक्टर