भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए। भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 12 रनों पर 3 विकेट खो दिए। खास बात ये रही कि ये तीनों ही विकेट भुवी ने लिए थे और उन्होंने तीनों विकेट पहले 6 ओवरों में लिए। आइए आपको बताते हैं कि भुवी ने किस उपलब्धि को अपने नाम किया।
भुवी ने रचा इतिहास: भुवनेश्वर कुमार ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट लेकर बड़े कारनामे को अंजाम दिया। साल 2001 के बाद ऐसा करने वाले भुवी दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। भुवी से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। साल 2001 के बाद से अब तक इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है।
भुवी ने तोड़ी दक्षिण अफ्रीका की कमर: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने कहर ढाते हुए दक्षिण अफ्रीका के 12 रन पर 3 विकेट गिरा दिए और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भुवी ने डीन एल्गर (0), एडेन मार्कराम (5) और हाशिम आमला (3) के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़कर रख दी। खबर लिखे जाने तक भुवनेश्वर 4 विकेट झटके चुके थे।
Latest Cricket News