आंकड़े बता रहे टेस्ट में रोहित शर्मा से बेहतर हैं अजिंक्य रहाणे, क्या अगले टेस्ट में मिलेगा मौका
इस मुश्किल की घड़ी में रोहित ने 30 गेंदों में महज 10 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भी रोहित ने महज 11 रन ही बनाए थे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर कर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया था। माना जा रहा था कि कोहली ने ऐसा दोनों बल्लेबाजों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किया। लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद आलोचकों ने रोहित के साथ-साथ विराट कोहली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
टेस्ट में रहाणे: रहाणे के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 43 मैचों में 44.15 के औसत से 2,826 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
साल 2017 में रहाणे का प्रदर्शन: इसमें कोई दोराय नहीं कि रहाणे के लिए साल 2017 बेहद ही खराब रहा है। रहाणे ने पिछले साल 11 टेस्ट मैचों में 34.62 के मामूली औसत से सिर्फ 554 रन बनाए। इस दौरान रहाणे ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।
विदेशों में रहाणे का प्रदर्शन: विदेशों में रहाणे ने कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 53.44 के शानदार औसत से 1,817 रन निकले हैं। रहाणे ने 6 शतक, 9 अर्धशतक विदेशी धरती पर ही जड़े हैं।
यही नहीं जिस टीम के खिलाफ फिलहाल भारत खेल रहा है उसके खिलाफ भी रहाणे ने शानदार खेल दिखाया है। रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 59.37 के औसत से 475 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन: रोहित ने अब तक 24 मैचों में 41.52 के औसत से 1,412 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने 3 शतक, 9 अर्धशतक लगाए हैं।
साल 2017 में रोहित: रोहित शर्मा ने भले ही 2017 में सिर्फ 2 मैच खेले लेकिन इन मैचों में रोहित ने 217 के औसत से 217 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 1 शतक, 2 अर्धशतक भी ठोके।
विदेशों में रोहित: बात अगर विदेशों में मैच खेलने की हो तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद ही मामूली नजर आता है। रोहित ने विदेशों में अब तक 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में रोहित ने 25.72 के घटिया औसत से सिर्फ 643 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतक निकले हैं।
यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो रोहित का बल्ला खामोश ही रहता है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए 5 मैचों में 9.11 के औसत से 82 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला।
साफ है कि भले ही कोहली ने मौजूदा फॉर्म को तरजीह देकर रोहित शर्मा को रहाणे की जगह दी हो लेकिन आंकड़े रहाणे के पक्ष में हैं। टीम इंडिया को दुनिया की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ उन्हीं की धरती पर मैच खेलना था और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप रोहित की जगह पहले टेस्ट में नहीं बनती थी।