जानिए पहले टेस्ट में किन 11 'सूरमाओं' के साथ उतरेगा भारत, किसे मिलेगा डेब्यू का मौका?
पहले मैच में जसप्रीत बुमराह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया के लिए ये दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया के पास खुद को विदेशों में साबित करने का मौका होगा। विरोधी बड़ा है, मैच भी बड़ा है तो जाहिर है कि टीम इंडिया भी अपने 11 बड़े खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में जसप्रीत बुमराह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका। (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)
ओपनिंग: पहले खबरें थीं कि शिखर धवन चोटिल हैं और हो सकता है कि वो पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा ना हों। लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और इस लिहाज से धवन और मुरली विजय पारी का आगाज कर सकते हैं।
तीसरा नंबर: तीसरे नंबर पर भारत की नई दीवार बन चुके चेतेश्वर पुजारा मोर्चा संभालेंगे। पुजारा ने इस नंबर पर लगातार शानदार खेल दिखाया है।
चौथा नंबर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कोहली से हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
पांचवां नंबर: रोहित शर्मा इस नंबर पर भारत को मजबूती देने का काम करेंगे। रोहित के सामने खुद को टेस्ट बल्लेबाज साबित करने की चुनौती होगी।
छठवां नंबर: इस नंबर पर विराट कोहली लगातार अलग-अलग बल्लेबाजों को खिलाते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से इस नंबर पर हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में पंड्या इस नंबर पर खेलते नजर आएंगे।
सातवां नंबर: सातवें नंबर पर टीम के दूसरे ऑलराउंडर आर अश्विन खेलते नजर आएंगे। अश्विन बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं और ऐसे में अश्विन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
आठवां नंबर: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा सातवें नंबर पर खेलते दिखेंगे। हालांकि उनके सामने कोहली का भरोसा जीतने का भी मौका होगा।
9वां नंबर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
10वां नंबर: मोहम्मद शमी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
11वां नंबर: इस नंबर पर जसप्रीत बुमराह को खेलने का मौका मिल सकता है।
पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।