भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 130 रनों पर समेट दी। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 286 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 209 रन ही बना सकी थी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और बेहतरीन खेल दिखाया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डी विलियर्स ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर, पंड्या ने 2-2, बुमराह, शमी ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहचरीन रही और ऐडेन मार्कराम, डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद पंड्या ने भारत को जल्दी-जल्दी 2 विकेट दिलाए और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला यहां से शुरू हो गया और टीम ने लगातार विकेट खोए।
तीसरे दिन बारिश की वजह से एक बी गेंद नहीं फेंकी जा सकी लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और मेजबान टीम को रनों के लिए तरसा दिया। चौथे दिन मेजबान टीम की तरफ से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे आमला (4)। इसके बाद रबाडा (5), डू प्लेसी (0), डी कॉक (8), फिलैंडर (0), महाराज (15), मॉर्केल (2), डी विलियर्स (35) आउट हुए। भारत को अब जीतने के लिए 208 रन बनाने होंगे।
Latest Cricket News