LIVE Cricket Score, Ind vs SA 1st Test: पंड्या के अर्धशतक ने कराई भारत की वापसी, टी तक स्कोर 185/7
टी तक भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या (81) और भुवनेश्वर कुमार (24) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में लंच के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और टी तक टीम का स्कोर 185/7 हो गया। टी तक भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या (81) और भुवनेश्वर कुमार (24) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर (286) रन से अभी भी 101 रन पीछे है। लंच के स्कोर 76/4 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया का पांचवां विकेट जल्दी ही गिर गया और काफी देर से टिककर खेल रहे पुजारा (26) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अश्विन भी (12) रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। वहीं साहा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
भारत के 7 विकेट सिर्फ 92 रनों पर गिर गए और लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया को समेट देंगे। लेकिन पंड्या ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। पंड्या ने तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी और मेजबान टीम के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। पंड्या ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं दूसरे छोर पर भुवनेश्वर भी पंड्या का अच्छा साथ दे रहे थे। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले दूसरे दिन 28/3 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया के स्कोर को रोहित शर्मा और पुजारा ने 50 के पार पहुंचाया। हालांकि इस दौरान दोनों बल्लेबाज लय से भटके हुए नजर आ रहे थे। जब स्कोर 57 रन पहुंचा तभी रोहित (11) पर आउट हो गए और भारत को चौथा झटका लग गया। इसके बाद अश्विन और पुजारा ने लंच तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। मेजबान टीम की तरफ से लंच तक रबाडा, स्टेन, मॉर्केल, फिलैंडर को 1-1 विकेट मिला।