A
Hindi News खेल क्रिकेट LIVE Cricket Score, Ind vs SA 1st Test: शतक से चूकने के बाद भी हार्दिक पंड्या ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

LIVE Cricket Score, Ind vs SA 1st Test: शतक से चूकने के बाद भी हार्दिक पंड्या ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

हार्दिक पंड्या ने गजब की बल्लेबाजी की और 93 रनों की शानदार पारी खेली। पंड्या अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए और उन्हें कगीसो रबाडा ने आउट किया।

हार्दिक पंड्या- India TV Hindi हार्दिक पंड्या

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने गजब की बल्लेबाजी की और 93 रनों की शानदार पारी खेली। पंड्या अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए और उन्हें कगीसो रबाडा ने आउट किया। भले ही पंड्या शतक ना लगा पाए हों लेकिन उन्होंने 93 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पंड्या की पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने बेहद दबाव में आक्रामक बल्लेबाजी की। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंड्या ने क्रीज पर उतरते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तेजी से रन बनाए। पंड्या ने 95 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। इस दौरान पंड्या ने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा। आइए आपको बताते हैं पंड्या की पारी की बड़ी बातें।

नर्वस नाइंटीज का शिकार पंड्या: दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पंड्या का ये पहला मैच है और पंड्या ने पहले मैच की पहली पारी में नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। पंड्या भारत के सातवें खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। पंड्या से पहले एम एस धोनी (90), गंभीर (93), कोहली (96), रहाणे (96), लक्ष्मण (96) और मुरली विजय (97) भी नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। 

पंड्या बने चौथे भारतीय: दक्षिण अफ्रीका में पहली ही पारी में 93 रनों की पारी केलने वाले पंड्या अब भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पंड्या के अलावा 1992 में प्रवीन आमरे (103), 2001 में वीरेंद्र सहवाग (105) और साल 2013 में विराट कोहली (119) उनसे ज्यादा रन बना चुके हैं।

मौजूदा सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर: पंड्या के नाम अब मौजूदा सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों टीमों की तरफ से पंड्या के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। पंड्या से पहले मौजूदा टेस्ट में डी विलियर्स (65) का सर्वोच्च स्कोर था।
  

Latest Cricket News