भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लंच तक मेजबान टीम शुरुआती झटकों से उबरती हुई नजर आ रही है और टीम का स्कोर 107/3 हो गया है। लंच तक एबी डी विलियर्स (59) और कप्तान फैफ डू प्लेसी (37) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से अब तक तीनों विकेट भुवनेश्वर कुमार को ही मिले हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहला विकेट (0), दूसरा विकेट (7) और तीसरा विकेट (12) पर गंवा दिया। इस दौरान टीम ने डीन एल्गर (0), एडेन मार्कराम (5), हाशीम आमला (3) के विकेट खोए।
सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज डी विलियर्स और कप्तान डू प्लेसी ने पारी को संभाला और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और स्कोर को पहले 50 और फिर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान डी विलियर्स ने तेजी से रन बनाए और शानदार अर्धशतक ठोक दिया। भुवनेश्वर के अलावा भारत का कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।इस दौरान कोहली ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हारर्दिक पंड्या जैसे गेंदबाजों को आजमाया।
लंच कर मेजबान टीम वापसी करती दिख रही है और टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन हो गया है। अगर भारत को मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करनी है तो लंच के बाद जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे।
Latest Cricket News