दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार ने सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 86 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। भले ही भुवनेश्वर की ये पारी छटी लग रही हो लेकिन उन्होंने विपरीत परिस्थियों में हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 99 रन जोड़े। अब आपको बताते हैं कि भुवी ने रैना, इरफान के किस रिकॉर्ड को तोड़ा?
भुवी ने तोड़ा रैना-इरफान का रिकॉर्ड: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार को अपना खाता खोलने के लिए 36 गेंदों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भुवनेश्वर ने 35 गेंदों तक अपना खाता नहीं खोला और अब वो भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के बाद खाता खोलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर से पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना और इरफान पठान के नाम था।
इरफान ने साल 2005 में बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में (29 गेंदों) में खाता खोला था। वहीं इसके बाद रैना ने साल 2011 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ इरफान के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन अब भुवनेश्वर ने दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि भुवी ने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और पंड्या के साथ मिलकर भारत के लिए उपयोगी साझेदारी की।
Latest Cricket News