Ind vs Sa: हार के बाद साउथ अफ़्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक ने बताया कहाँ हुई चूक
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने भारत को 150 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया। जिसमे साउथ अफ्रीका टीम को भारत के हाथों 7 विकेट से बड़ी हार का सामन करना पड़ा। ऐसे में अर्धशतक मारने वाले कप्तान क्विंटन डी कॉक ने हार के पीछे का कारण टीम में युवा खिलाड़ियों के दबाव में प्रदर्शन ना कर पाना बताया है।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने भारत को 150 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 72 रनों की पारी के बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।
ऐसे में मैच के बाद प्रेसवार्ता में डी कॉक ने कहा, "हम ने अच्छी शुरुआत की थी और अंत में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने परिस्थितियों का हमसे बेहतर तरीके से आकलन किया। कुछ नए खिलाड़ियों पर बहुत दबाव था और मुझे लगता है कि उन्होंने इस विश्व स्तरीय विपक्षी टीम के खिलाफ काफी अच्छा किया।”
क्विंटन डी कॉक ने आगे उम्मीद जताई है कि उनकी टीम अगले मैच में बल्ले से और बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
जिसके बारें में डी कॉक ने कहा, “कैगिसो रबाडा ने विकेट लेने की कोशिश की और दुर्भाग्य से गेंद पर गति के साथ बल्ले पर आ रहा था। गेंद की गति में बदलाव करना इस विकेट पर बेहतर विकल्प था। मैं मैदान पर आने और रन बनाने के लिए काफी उत्सुक था और उम्मीद है कि अगली बार हम बल्ले के साथ आज के मुकाबले बेहतर करेंगे।”
बता दें की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज अपने नाम करने का भारत के पास सुनहरा मौका है। उसे अगले और अंतिम टी20 मैच में भी जीत हासिल करनी होगी। जो 22 सितंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा।