भारत की इस फिरकी जोड़ी ने 84 गेंदों तक नहीं दिया कोई चौका, झटके 4 विकेट
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया कि स्पिन जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया और 1-1 रन के लिए तरसा दिया। यही नहीं, दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट भी हासिल किए। दोनों स्पिन गेंदबाजों ने शुरुआती 13 ओवरों में एक भी चौका नहीं पिटवाया। एक समय 83 रन पर 1 विकेट खोकर मेजबान टीम बेहद मजबूत दिख रही थी लेकिन स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज घुटने टेकते चले गए।
चहल और यादव ने खबर लिखे जाने तक मिलकर 13 ओवर फेंक दिए थे और इस दौरान दोनों ने अपने इन ओवरों में एक भी चौका नहीं पिटवाया। खबर लिखे जाने तक चहल ने 7 ओवर में 23 रन देकर 2 और यादव ने 7 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
दोनों गेंदबाजों ने मैच में टीम इंडिया की शानदार वापसी कराई और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन अप को बिखेर कर रख दिया। आपको बता दें कि मैच में एक ऐसा पल भी आया जब भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस की सांसें अटक गईं। दरअसल, विराट कोहली फील्डिंग करने के दौरान चोटिल होते-होते बच गए। एक चौका रोकने के कोशिश में कोहली ने डाइव लगाई, इस दौरान उनका पैर मैदान पर ही अटक गया और उनके पैर में चोट लग गई। हालांकि कोहली ने चौका तो बचा लिया लेकिन जब वो खड़े हुए तो उनपर दर्द का असर साफ देखा जा सकता था। हालात तब और खराब हो गए जब वो मैदान से बाहर चले गए। हालांकि बाद में वो मैदान में दोबारा आ गए।