रन आउट होने के बाद विराट कोहली पर भड़के शिखर धवन, फैंस भी गुस्से में आए नजर
शिखर धवन वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार रन आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन रन आउट हो गए। धवन के रन आउट होने में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या धवन कोहली की गलती के कारण रन आउट हुए। क्या धवन को कोहली के कारण अपना विकेट गंवाना पड़ा। आइए सबसे पहले बताते हैं कि आखिर धवन रन आउट हुए कैसे? धवन मॉरिस के ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान मॉरिस ने धवन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। गेंद उनके पैड पर लगकर थोड़ी दूर चली गई। धवन गेंद को ढूंढ रहे थे और कोहली नर भागने के लिए आधी पिछ तक आ गए। कोहली को आधी पिच पर देख धवन ने भी रन लेने का मन बना लिया। लेकिन इस दौरान ऐडेन मार्कराम ने गेंद को फील्ड किया और स्टंप्स पर डायरेक्ट थ्रो मार दिया। इस तरह से धवन की 35 रन की पारी का अंत हो गया।
धवन बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में धवन का रन आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा। धवन अब तक अपने वनडे करियर में सिर्फ दो बार रन आउट हुए हैं। लेकिन दिलचस्प ये रहा है कि दोनों बार उनके साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली ही रहे हैं।
धवन इससे पहले जब 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रन आउट हुए थे, तब भी दूसरे छोर पर कोहली ही थे। और अब जब वो डरबन में रन आउट हुए तो एक बार फिर से दूसरे छोर पर कोहली थे। धवन पहले वनडे में सिर्फ 35 रन ही बना सके।