दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने वनडे करियर की सबसे बेस्ट गेंदबाजी की। यादव ने पहले मैच में कसी हुई गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। यादव ने पहले वनडे में 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके, जो कि उनके वनडे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। कुलदीप ने पहले वनडे में डुमिनी, मिलर और मॉरिस के विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया।
कुलदीप का ये प्रदर्शन अब तक वनडे क्रिकेट का उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उनका बेस्ट 41 रन देकर 3 विकेट था, जो की उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। कुलदीप की गेंदों को खेलना दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रहा था और लगभग हर बल्लेबाज उनकी गेंदों पर संघर्ष करता दिखाई दिया।
दक्षिण अफ्रीका एक समय बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। लेकिन यादव ने अपने साथी स्पिनर चहल के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को मुश्किल में ला दिया। इस दौरान यादव ने अपनी गेंदों पर मेजबान बल्लेबाजों को उलझाए रखा और कभी भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
Latest Cricket News