बर्मिंघम: पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में युवराज सिंह की पारी ने सबका दिल जीत लिया। युवराज की इस पारी की अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाया। कोहली ने युवी की इस पारी की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि उनका खेल देखकर मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं उनके सामने क्लब क्रिकेटर हूं। कोहली ने अपनी टीम के प्रदर्शन को भी संतोषजनक बताया।
‘युवराज ने सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया’
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली युवराज की पारी से बेहद खुश दिखे। उन्होंने कहा कि युवी ने उस समय सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया जब मुझे रन बनाने में मुश्किल पेश आ रही थी। कोहली ने कहा, ‘जिस तरह युवी बैट से लंबे शॉट मार रहे थे, मैं देखकर हैरान था। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं युवराज के सामने किसी क्लब का क्रिकेटर हूं।’
फील्डिंग से संतुष्ट नहीं दिखे कोहली
मैच के बाद विराट ने कहा, ‘गेंद और बल्ले के प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं, लेकिन हमने फील्डिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यदि बैटिंग में टीम की परफॉर्मेंस को मैं 10 में से 9 नंबर देता हूं तो फील्डिंग को सिर्फ 6 नंबर दूंगा। आनेवाले मैचों में हम फील्डिंग में अपने लेवल में सुधार करेंगे। सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए हमें अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा।’
Latest Cricket News