A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाने से चूके सरफराज, रविंद्र जडेजा ने किया शिकार

भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाने से चूके सरफराज, रविंद्र जडेजा ने किया शिकार

सरफराज अहमद को रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

Sarfraz Ahmed- India TV Hindi Image Source : AP Sarfraz Ahmed

एशिया कप के राउंड 4 में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उपयोगी पारी खेली लेकिन वो दुर्भाग्यशाली रहे और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए। इस मैच में सरफराज करियर में पहली बार चौथे नंबर पर खेलने उतरे और जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आज वो बड़ी पारी जरूर खेलेंगे। सरफराज ने शानदार शुरुआत की और शोएब मलिक का अच्छा साथ दिया। दोनों ने पाकिस्तान की डूबती नैय्या को पार लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

लेकिन जब लगने लगा कि सरफराज भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाने में कामयाब रहेंगे तभी रविंद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला और रोहित शर्मा ने आसान कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया।

सरफराज ने 66 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। सरफराज ने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ सरफराज का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। सरफराज ने भारत के खिलाफ 7 वनडे मैचों में 21.66 की औसत से 65 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 44 रन रहा है। जो उन्होंने इसी मैच में बनाया है। 

Latest Cricket News