भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में लगातार तीन मैचों में उस कारनामे को अंजाम दिया जो किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहता। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ राउंड 4 के मैच में मेडन ओवर से शुरुआत की। इसके साथ ही ये लगातार तीसरा मौका रहा जब उन्होंने एशिया कप में पहला ओवर मेडन फेंका। इससे पहले लीग राउंड में उन्होंने पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना पहला ओवर मेडन फेंका था।
अब बुमराह ने सुपर राउंड में भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपना पहला ओवर मेडन फेंका। आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया को मैच जीतना है और पाकिस्तान को कम रनों पर समेटना है तो बुमराह का चलना बेहद जरूरी होगा। बुमराह ने लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लिए थे।
ऐसे में रोहित शर्मा और टीम को बुमराह से एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को जल्द समेटने की उम्मीद होगी। राउंड 4 में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और खबर लिखने तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे।
Latest Cricket News