A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v NZ 1st Test Day 4 Stumps : भारत ने दिया 284 रनों का लक्ष्य, कीवी टीम दूसरी पारी में 1 विेकेट पर 4 रन

IND v NZ 1st Test Day 4 Stumps : भारत ने दिया 284 रनों का लक्ष्य, कीवी टीम दूसरी पारी में 1 विेकेट पर 4 रन

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीसरा दिन खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं।

<p>IND v NZ 1st Test Day 4 </p>- India TV Hindi Image Source : AP IND v NZ 1st Test Day 4 
India vs New Zealand IND vs NZ 1st Test, Day 4 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 234/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य मिला हैं। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं। चौथे दिन भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 65 रन जबकि रिद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली।

बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन एक विकेट खोकर 14 रन पर था। 

 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : india vs new zealand live score ind vs nz 1st test day 4 live cricket score latest updates kanpur test match latest scorecard

  • 4:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथे दिन का खेल खत्म

    न्यूजीलैंड के 4 ओवर पूरे होने के साथ ही चौथे दिन के खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 4 रन बना चुकी हैं और अब 5वें दिन उसे जीत के लिए 280 रनों की दरकार होगी। टॉम लेथम 2 और विल सोमरविल 0 रन बनाकर नाबाद हैं।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कीवी टीम को पहला झटका

    विल यंग (2) के रुप में लगा न्यूजीलैंड को पहला झटका, अश्विन ने दिलाई सफलता।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लक्ष्य का पीछा करने उतरे कीवी बल्लेबाज

    न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम और विल यंग 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

  • 4:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने दिया 284 रनों का लक्ष्य

     भारत ने 234/7 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी है। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से रिद्धिमान साहा 61 और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 3:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साहा का अर्धशतक

    रिद्धिमान साहा ने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया है जिसके बाद भारत की बढ़त 262 रन हो गई है। अक्षर पटेल बखूबी साहा का साथ निभा रहे हैं और अब तक 17 रन बना चुके हैं।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की बढ़त 250 के पार

    साहा और अक्षर मजबूती से बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत का स्कोर भी 200 के पार पहुंच गया है। इस तरह टीम इंडिया ने 253 रनों की लीड बना ली है।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साहा का साथ देने आए अक्षर

    चाय के बाद एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं। अय्यर के आउट होने के बाद साहा का साथ देने के लिए अक्षर पटेल मैदान में आए हैं। भारत की बढ़त 225 रनों तक पहुंच चुकी है।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल का ऐलान

    अय्यर के आउट होने के साथ ही चायकाल का ऐलान। भारत ने बनाए 7 विकेट खोकर 167 रन और इस तरह बढ़त पहुंची 216 रनों तक।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अय्यर लौटे पवेलियन

    टिम साउदी ने श्रेयस अय्यर (65) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। अय्यर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए और इस तरह भारत ने 7वां विकेट खो दिया है।

     

  • 1:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

    श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए दूसरी पारी में 109 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ दिया। इस तरह भारत की बढ़त 200 के पार पहुंच गई। इससे पहले अय्यर ने पहली पारी में शानदार 105 रनों की पारी खेली थी।

     

  • 1:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साहा ने अय्यर के साथ संभाला मोर्चा

    अश्विन के आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा क्रीज पर आकर डट गए हैं और अय्यर के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है जबकि भारत की बढ़त 180 रन तक पहुंच गई है।

  • 12:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अश्विन आउट

    आखिरकार जैमीसन ने अश्विन (32) को आउट करने के साथ ही भारत की साझेदारी को तोड़ दिया है। इस तरह न्यूजीलैंड को मिली छठी सफलता। ये जैमीसन के खाते का तीसरा विकेट है।

     

  • 12:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के 100 रन पूरे

    अय्यर और अश्विन ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर दूसरी पारी में 100 रन पहुंचा दिया है और इस तरह बढ़त 149 रन की हो गई है।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच के बाद एक बार फिर मैदान में खिलाड़ी

    लंच करने के बाद कीवी खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं जबकि भारत के श्रेयस अय्यर और आर अश्विन क्रीज पर लौट चुके हैं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच का ऐलान

    32 ओवर के पूरे होने के साथ ही लंच का ऐलान कर दिया गया है। भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 84 रन बना लिए हैं और 133 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। श्रेयस अय्यर (18) और आर अश्विन (20) नाबाद हैं।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    अय्यर और अश्विन ने संभाला मोर्चा

    श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने 5 विकेट गिरने के बाद एक हद तक भारतीय पारी को संभाल लिया है। भारत ने 27 ओवर तक 75 रन बना लिए हैं। अश्विन 14 और अय्यर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    आधी टीम लौटी पवेलियन

    मयंक (17) के बाद जडेजा (0) को LBW आउट करते हुए साउदी ने भारत को 5वां झटका दे दिया है। इस तरह भारत की आधी टीम 51 रन के भीतर पवेलियन लौट गई है।

     

  • 10:42 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    आउट!

    टिम साउदी ने मयंक अग्रवाल (17) का शिकार करते हुए भारत को चौथा झटका दे दिया है। मयंक विकेट के पीछे कैच आउट हुए। 

     

  • 10:38 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    रहाणे हुए आउट

    पुजारा के जाने के बाद कप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15वें ओवर में एजाज पटेल का शिकार बन गए। रहाणे सिर्फ 4 रन ही बना सके। इस तरह भारत को तीसरा लगा तीसरा झटका।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    पुजारा फिर फ्लॉप

    पुजारा (22) के रुप में भारत को दूसरा झटका लग गया है। जैमीसन ने पुजारा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। 

     

  • 9:56 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    भारत ने दूसरी पारी में 10 ओवर तक 1 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं। पुजारा 21 और मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:36 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिन के खेल का आगाज

    चौथे दिन के खेल का आगाज पुजारा ने चौके के साथ किया है। इस चौके की मदद से पुजारा का निजी स्कोर 14 रन पहुंच गया है। भारत की बढ़त अब 72 रन हो चुकी है।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथा दिन

    कानपुर टेस्ट का आज चौथा दिन है और भारत की नजरें विशाल बढ़त हासिल करने पर होगी। चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल भारत की ओर से क्रीज पर डटे हुए हैं।