A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v NZ, 1st test day 3 Highlishts : तीसरे दिन का खेल समाप्त, बोल्ट की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने भारत पर कसा शिकंजा

IND v NZ, 1st test day 3 Highlishts : तीसरे दिन का खेल समाप्त, बोल्ट की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने भारत पर कसा शिकंजा

Live India vs New Zealand 1st test third day live cricket score match update from basin reserve wellington on IndiaTV

Live India vs New Zealand 1st test third day live cricket score match update from basin reserve well- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Live India vs New Zealand 1st test third day live cricket score match update from basin reserve wellington on IndiaTV

नमस्कार! आपका स्वागत है इंडिया टी. वी. लाइव ब्लॉग अपडेट में, भारत ने पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बनाये। भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है जिसने पुछल्ले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 348 रन बनाये। भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गयी थी। स्टंप उखड़ने के समय अंजिक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाये जबकि चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (19) लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये हैं।

IND 165

NZ 348-all out (100.2)

IND 165, 144/4 (65.0)

 

 

Latest Cricket News

Live updates : LIVE UPDATES : LIVE UPDATES : LIVE CRICKET SCORE, INDIA VS NEW ZEALAND, 1ST TEST, THIRD DAY

  • 12:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त

    तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 4 वक्त खोकर 144 रन बनाए, क्रीज पर क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (25)* और हनुमा विहारी (15)* नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी वापसी करने में नाकाम रही। इससे पहले दिन की शुरुआत में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेली और टीम के लिए 132 रन मिलकर जोड़ डाले। जिसके चलते कीवी टीम भारत को 183 रनों की लीड देने में कामयाब रही। पहली पारी में भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। इस तरह भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे हैं. हनुमा और रहाणे को चौथे दिन मैच में लम्बी पारियां खेलनी होगी तभी भारत की वापसी संभव नजर आती है। 

  • 11:58 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रहाणे और विहारी की संभली हुई बल्लेबाजी जारी

    उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 61 गेंदों में 23 जबकि 61 गेंदों में 11 रन बनाकर हनुमा विहारी दोनों बल्लेबाज बड़ी समझदारी के साथ खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 106 गेंदों में 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने शुरुआत झटकों से पार पाना है तो दिन के अंत तक दोनों बल्लेबाजों को नाबाद रहना होगा और बड़ी साझेदरी का निर्माण करना होगा जिससे भारत चौथी पारी के लिए न्यूजीलैंड के सामने सम्मानजनक बढ़त हासिल कर सके। 

  • 11:36 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रहाणे ने मारे दो लगातार चौके

    59वें ओवर में जेमिसन की पहली दो बाहर जाती गेंदों पर रहाणे ने पॉइंट के उपर व दूसरा चौका पॉइंट व स्लिप के बीच गली में मारा, वो 50 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।​​ 

  • 11:00 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका

    50वें ओवर में बोल्ट की अंतिम गेंद पर फाइन लेग की दिशा में रहाणे ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन।​​

  • 10:37 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका

    46वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की दूसरी शॉट पिच गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर वाटलिंग ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह 43 गेंद खेलने के बाद कप्तान कोहली 19 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से मैच में भारत का वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा है। बोल्ट ने कोहली के रूप में इस पारी में अपना तीसरा विकेट लिया।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मयंक हुए आउट

    39वें ओवर में टिम साउथी की चौथी लेग स्टंप की बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे मयंक, हलांकि कप्तान कोहली ने रिव्यु लेकर मयंक को बचाना चाहा मगर सफल ना हो सके। इस तरह भारत ने मयंक के साथ-साथ भारत ने अपना एक रिव्यु भी गंवाया। हलांकि मयंक 58 रनों की शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर की तरफ ना ले जा सके उनके जाने के बाद क्रीज पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उतरे। 

  • 9:51 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कोहली ने गांगुली को छोड़ा पीछे

    चायकाल के बाद खेल शुरू, कप्तान विराट कोहली मैदान में आए और उन्होंने तेजी से 9 गेंदों में 11 रन बनाकर उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है. गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन है। जिसके चलते कोहली उनसे 11 रन पीछे थे। इस तरह जैसे ही उन्होंने 11वां रन बनाया गांगुली को पछाड़ पांचवे स्थान पर आ गए हैं। कोहली के नाम अब 7213 रन हो चुके हैं। इस मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 15921 रनों के साथ विराज मान हैं।

  • 9:21 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पुजारा के आउट होते ही चायकाल हुआ घोषित

    32वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की अंतिम व घातक इनस्विंग गेंद को पुजारा भांप नहीं पाए और ऑफ स्टंप की लाइन से गेंद अंदर आई जिसे वो समझ नहीं पाए उन्होंने जाने दिया मगर गेंद स्टंप लेकर उड़ चली। इस तरह पुजारा 81 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने। बोल्ट ने पारी में हासिल किया दूसरा विकेट। इस गेंद के बाद ही चाय काल घोषित कर दिया गया। 

  • 9:02 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

    29वें ओवर में एजाज पटेल की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शानदार चौके के साथ 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह मयंक ने अपने टेस्ट करियर की पांचवी फिफ्टी जड़ी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का मारा। 

  • 8:56 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का

    27वें ओवर में एजाज पटेल की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने मिड ऑफ के उपर से मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 10 रन।

  • 8:48 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मयंक और पुजारा की समझदारी भरी बल्लेबाजी

    पहला विकेट 27 रन के योग पर गिरने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा और दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दोनों बल्लेबाज मजबूत रक्षात्मक पप्रणाली से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच 105 गेंदों में 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में भारत को अगर मैच में वापसी करनी है तो एक बड़ी साझेदारी निभाना काफी जरुरी है। 

  • 8:43 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका

    25वें ओवर में डी ग्रैंडहोम की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने ऑफ साइड की दिशा में मारा शानदार चौका। 63 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे है मयंक। 

  • 8:08 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका

    17वें ओवर में डी ग्रैंडहोम की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने पॉइंट की दिशा में मारा शानदार चौका। 42 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे है मयंक।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बाल-बाल बचे पुजारा

    16वें ओवर में जेमिसन की अंतिम शॉट पिच अंदर आती गेंद पुजारा के आर्म गार्ड से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई।  ऐसे में अगर ये गेंद थोडा नीछे ग्लव्स में लगती तो वो आउट हो सकते थे। 

  • 7:31 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पृथ्वी शॉ हुए आउट

    8वें ओवर में बोल्ट की चौथी शॉट पिच व शरीर के अंदर आती गेंद को पृथ्वी शॉ सही तरीके से डिफेन्स नहीं कर पाए और स्कवैर लेग पर खड़े लेथम ने शानदार कैच लपका। जिसके चलते शॉ 14 रन पर चलते बने। ऐसे में उनके आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा मैदान में उतरे। 

  • 7:11 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरी पारी का पहला चौका

    पहले ओवर में साउथी की अंतिम गेंद पर मयंक अग्रवाल ने मारा दूसरी पारी का पहला चौका, ओवर से आए 5 रन। 

  • 7:00 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत की दूसरी पारी शुरू

    न्यूजीलैंड की 183 रनों के बढ़त के आधार पर भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल मैदान में उतरे।

  • 6:59 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत की दूसरी पारी शुरू

    न्यूजीलैंड की 183 रनों के बढ़त के आधार पर भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल मैदान में उतरे।

  • 6:21 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड की पहली पारी समाप्त

    100वें ओवर में इशांत शर्मा की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट आउट होकर चलते बने, इस तरह न्यूजीलैंड का दसवां विकेट गिरा और पहली पारी 348 रनों के योग पर समाप्त हो गई। दूसरे दिन कप्तान केन विलियम्सन के 89 रनों के बाद तीसरे दिन निचले क्रम में आने वाले काइल जेमिसन ने 44 तो बाद में ट्रेंट बोल्ट ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि इसी बीच डी ग्रैंडहोम ने भी (43) रनों की महत्वूर्ण पारी खेली न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।  

  • 6:08 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का

    99वें ओवर में अश्विन की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 7 रन।

  • 5:53 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    इशांत शर्मा की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने जड़ा चौका।

  • 5:49 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रविचंद्रन अश्विन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43) को भेजा पवेलियन।

  • 5:47 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड के 300 कन हुए पूरे!

    भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के अपनी पहली पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रन बना लिए हैं।

  • 5:33 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    अर्द्धशतक बनाने से चुके काइल जमैनी न, 45 रन बनाकर अश्विन की गेंदपर हुए आउट।

  • 4:50 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    बुमराह की गेंदपर ग्रैंडहोम ने लगाया चौका।

  • 4:49 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड के 250 रन हुए पूरे !

     न्यूजीलैंड की टीम 85 ओवर का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट गंवा कर 250 रन बना लिए हैं। इस तरह मेजबान का भारत के उपर 85 रनों की बढ़त हो गई है।

  • 4:43 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    इशांत शर्मा की छोटी गेंद पर काइल जैमीसन ने टीम के लिए बटोरे महत्वपूर्ण चार रन।

  • 4:17 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    टिम साउदी इशांत शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मोहम्मद शमी के हाथों हुए कैच आउट ।

  • 4:14 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    टिम साउदी ने जसप्रीत बुमराह को लगाया चौका ।

  • 4:13 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टिम साउदी नए बल्लेबाज !

    वॉटलिंग के आउट होने के बाद टिम साउदी नए बल्लेबाज के रूप में क्रिज पर आए हैं।

  • 4:09 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर भारतीय टीम को मिली सफलता, बुमराह ने वॉटलिंग (14) को भेजा पवेलियन।

  • 4:08 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    तीसरे दिन की खेल की हुई शुरुआत !

    पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4) और वीजे वॉटलिंग (14) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं जबकि भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करेंगे।

  • 3:10 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    तीसरे दिन की शुरुआत से पहले मौसम का हाल !

    न्यूजीलैंड-भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल से पहले मौसम साफ हो गया है। बारिश के आसार कम हैं। 

  • 2:22 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड-भारत पहला टेस्ट मैच, तीसरा दिन !

    वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड-भारत के बीच के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कुछ देर में शुरु होने वाला है।