भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी। सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड रविवार को वैस्टपेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं किवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी।
न्यूजीलैंड चौथे वनडे में जीत बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब वह आखिरी मैच जीत सीरीज का विजयी अंत कर टी-20 सीरीज में बदली हुई मानसिकता के साथ जाना चाहेगी। हेमिल्टन में भारतीय बल्लेबाज विकेट से मिल रही स्विंग के सामने नतमस्तक दिखे थे और लगातार विकेट खोते रहे थे। ट्रैंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रांडहोम के सामने भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना सके थे। वेलिंग्टन में भी स्विंग देखने को मिल सकती है और ऐसे भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। मैदान का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है, क्योंकि मेहमान टीम ने 16 साल पहले यहां जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद इस मैदान पर जीत उससे दूर ही रही है।
भारत ने यहां सिर्फ एक वनडे जीता है। 2003 में भारत ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत हासिल की थी। भारत को वह जीत सौरभ गांगुली की कप्तानी में मिली थी। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत, एक में हार मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला सका था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच 03 फरवरी को वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड) में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा पांचवां वनडे का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां वनडे का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच का ऑनलाइन कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे मैच आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
(With IANS input)
Latest Cricket News