IND vs NZ 2nd Test Day 2 Highlights : भारत ने (242,90/6) दूसरे दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड (235) पर बनाई 97 रनों की बढ़त
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी कहर बरबाती गेंदबाजी के दम पर भारत की मैच में वापसी करवाई है। पहले सेशन में भारत ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटकाए।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 बनाए। पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 97 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए। भारत के पहली पारी में 242 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे।
(IND 242), (NZ 235)
IND 90/6 (36.0)
Live updates : India vs New Zealand 2nd Test Match Day 2 Live Cricket Score ball to ball Updates from Hagley Oval Christchurch
- March 01, 2020 11:41 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
दूसरे दिन का खेल समाप्त !
भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 235 रन बनाकर ऑलआउट हुई और भारत को 7 रनों की मामुली बढ़त हासिल हुई।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और महज 90 रनों के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। भारत के लिए खेल समाप्त होने तक ऋषभ पंत 1 और हनुमा विहारी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- March 01, 2020 11:30 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
ट्रेंट बोल्ट ने भारत को दिया छठा झटका, उमेश यादव एक रन बनाकर लौटे पवेलियन।
- March 01, 2020 11:18 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
भारतीय टीम के पांचवे विकेट का हुआ पतन, चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर हुए आउट।
- March 01, 2020 11:06 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
नील वेग्नर ने भारतीय टीम को दिया चौथा झटका, अजिंक्य राहणे 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
- March 01, 2020 10:38 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
दिशा से भटके जैमीसन, रहाणे ने जुटाए भारत के लिए चार रन।
- March 01, 2020 10:36 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
जीवनदान !
अजिंक्य राहणे को मिला जीवदान, ग्रैंडहोम ने छोड़ा उनका कैच।
- March 01, 2020 10:06 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने किया विराट कोहली के पारी का अंत, 14 रन बनाकर हुए एलबीडबल्यू।
- March 01, 2020 9:58 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
भारत के 50 रन पूरे !
दूसरी पारी में 15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत दो विकेट खोकर 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के विए कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर मौजूद हैं।
- March 01, 2020 9:51 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
गेंदबाजी में बदलाव !
टिम साउदी की जगह कॉलिन डी ग्रैंडहोम करेंगे पारी का 14वां ओवर।
- March 01, 2020 9:48 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
ड्रिंक्स ब्रेक !
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया है। वहीं भारत इस सेशन में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं।
- March 01, 2020 9:46 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
जैमीसन की गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का किनारा लग कर भारतीय टीम को मिला चार रन।
- March 01, 2020 9:45 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
काइल जैमीसन की गेंद पर विराट कोहली ने स्वीप कवर की क्षेत्र में लगाया करारा चौका।
- March 01, 2020 9:44 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
गेंदबाजी में बदलाव !
ट्रेंट बोल्ट की जगह काइल जैमीसन करेंगे न्यूजीलैंड की पारी का 13वां ओवर ।
- March 01, 2020 9:38 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
कप्तान विराट कोहली ने चौके के साथ दूसरी पारी में खोला अपना खाता ।
- March 01, 2020 9:29 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
साउदी की गेंद पर पुजारा ने थर्ड मैन की दिशा में लगाया चौका ।
- March 01, 2020 9:26 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
टीम साउदी की छोटी गेंद पर फंसे पृथ्वी शॉ (14), भारत को लगा दूसरा झटका।
- March 01, 2020 9:07 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
पृथ्वी शॉ ने थर्ड मैन की दिशा में ट्रेंट बोल्ट को लगाया चौका ।
- March 01, 2020 9:04 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
पुजारा नए बल्लेबाज !
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे।
- March 01, 2020 8:59 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
दूसरी पारी के दूसरे ही ोवर में भारतीय टीम को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल (3) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू।
- March 01, 2020 8:58 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चाय ब्रेक !
चाय ब्रेके बाद 7 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम। भारत के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ करेंगे टिम साउदी का सामना।
- March 01, 2020 8:38 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
न्यूजीलैंड की पारी का अंत!
काइल जैमीसन के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पहली 235 रनों पर समाप्त हुआ। इस तरह भारत पहली के आधार पर 7 रनों से आगे है। जैमीसन के पूर में न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी विकेट गंवाया।
वहीं भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक शमी ने 4 विकेट लिए जबकि बुमराह को 3 विकेट मिलाष इसके अलावा जडेजा ने 2 और उमेश यादव को एक सफलता हासिल हुई।
- March 01, 2020 8:35 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
शमी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए जैमीसन (49)।
- March 01, 2020 8:23 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
जैमीसन ने बुमराह की पहली ही गेंद पर लगाया चौका।
- March 01, 2020 8:21 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
रवींद्र जडेजा के शानदार कैच से भारतीय टीम को मिली 9वीं सफलता, नील वैग्नर 21 रन बनाकर बने शमी का शिकार।
- March 01, 2020 8:20 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
शमी की गेंद पर वैग्नर ने चौका लगाकर जैमीसन के साथ पूरा किया 50 रनों की साझेदारी।
- March 01, 2020 8:15 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
नील वैग्नर ने बुमराह की गेंद पर लगाया शानदार चौका ।
- March 01, 2020 8:13 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
गेंदबाजी में बदलाव !
रवींद्र जडेजा की जगह जप्रीत बुमराह करेंगे पारी का 71वां ओवर।
- March 01, 2020 8:12 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
काइल जैमीसन ने मोहम्मद शमी की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर खत्म किया ओवर।
- March 01, 2020 8:05 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
आखिरी गेंद पर जेमिसन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में लगाया एक और चौका। भारत को यह रन काफी भारी पड़ने वाले हैं।
- March 01, 2020 8:04 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
68वां ओवर लेकर आए शमी की चौथी गेंद पर जेमिसन को फाइन लेग की दिशा में मिले चार रन। इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
- March 01, 2020 7:56 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
कैच छूटा!
66वां ओवर लेकर आए शमी की तीसरी गेंद पर वैगनर ने लगाया पुल शॉट, गेंद हवा में गई और फाइन लेग की दिशा में हनुमा विहारी ने छोड़ा कैच।
- March 01, 2020 7:51 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
65वां ओवर लेकर आए जडेजा की दूसरी गेंद पर जेमिसन ने कवर्स की दिशा में लगाया शानदार चौका। जेमिसन अब 23 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
- March 01, 2020 7:41 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
62वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिसन ने फाइन लेग की दिशा में लगाया चौका। न्यूजीलैंड अब भारत से मात्र 59 रन ही पीछे हैं।
- March 01, 2020 7:35 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
विकेट!
61वां ओवर लेकर आए जडेजा ने दूसरी गेंद पर ग्रैंडहोम को किया क्लीन बोल्ड, भारत को मिली 8वीं सफलता। ग्रैंडहोम 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन। बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए हैं नील वैंगनर।
- March 01, 2020 7:25 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए उमेश यादव ने ओवर की चौथी गेंद पर जेमिसन को हाथ खोलने का मौका दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए कवर्स की दिशा में लगा दिया शानदार चौका। जेमिसन अब 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं ग्रैंडहोम 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- March 01, 2020 7:23 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
भारत निचलेक्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में हमेशा दिक्कतों का सामना करता है। अब न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाज देखते हैं भारतीय गेंदबाज कितने रन देकर आउट करेंगे।
- March 01, 2020 7:17 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 7:07 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
गेंद इतना स्विंग कर रहा है कि बल्लेबाज क्या विकेटकीपर ऋषभ पंत के भी होश उड़ गए हैं। 54वें ओवर की तीसरी गेंद ग्रैंडहोम के साथ-साथ पंत को भी बीट करते हुए बाउंड्री की ओर निकल गई।
- March 01, 2020 6:57 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
विकेट!
ओवर की पांचवी गेंद पर बुमराह ने साउदी को बिना खाता खोले दिखाई पवेलियन की राह। भारत को मिली 7वीं सफलता।
- March 01, 2020 6:54 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
विकेट!
51वां ओवर लेकर आए बुमराह को तीसरी गेंद पर मिली वॉट्लिंग की विकेट। प्वॉइंट पर रविंद्र जडेजा ने लपका लाजवाब कैच। बिना खाता खोले पवेलियन लौटे वॉट्लिंग।
- March 01, 2020 6:48 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
50वां ओवर लेकर आए शमी की चौथी गेंद पर ग्रैंडहोम ने सामने की तरफ लगाया चौका। यहां से ग्रैंडहोम की नजरें भारत के स्कोर के करीब पहुंचने पर है।
- March 01, 2020 6:46 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 6:42 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
लंच के बाद खेल शुरू!
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है और गेंदबाजी की शुरुआत बुमराह ने की है। ग्रैंडहोम ने बुमराह की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर सेशन की शुरुआत की है।
- March 01, 2020 6:33 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 6:04 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
लंच
पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 79 रन देखर झटके 5 विकेट। शमी को मिली दो सफलता जबकि बुमराह, जडेजा और उमेश ने चटकाए एक-एक विकेट।
- March 01, 2020 5:58 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
47वां ओवर लेकर आए शमी का ग्रैंडहोम ने चौके से किया स्वागत। गेंद ग्रैंडहोम के बल्ले का किनारा लेते हुए गली और प्वॉइंट के बीच से निकली।
- March 01, 2020 5:57 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
47वां ओवर लेकर आए बुमराह ने चौथी गेंद पर वॉल्टिंग को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की, अंपायर ने नकारा। बुमराह ने तुरंत कोहली को रिव्यू लेने को कहा, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी नॉट आउट करार दिया। गेंद लेग स्टंप के ऊपर से निकल रही थी।
- March 01, 2020 5:50 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
46वां ओवर लेकर आए शमी ने भारत को एक ओर सफलता दिलाई। निकोल्स को 14 के निजी स्कोर पर स्लीप में कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। न्यूजीलैंड की आधी टीम 133 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है।
- March 01, 2020 5:45 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 5:42 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
44वें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने लैथम को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। लैथम ने बनाई 52 रन। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर को 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था।
- March 01, 2020 5:00 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
गेंदबाजी में एक और बदलाव
बुमराह की जगह अटैक पर आए जडेजा। अब देखना होगा कि जडेजा किस तरह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाते हैं।
- March 01, 2020 4:59 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
36वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉस लैथम ने सामने की तरफ लगाया शानदार चौका। इसी चौके के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा। लैथम 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
- March 01, 2020 4:46 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
दिन के पहले 10 ओवर में भारत ने 28 रन देकर दो विकेट लिए हैं। भारत के लिए यह अच्छी शुरुआत है। गेंदबाजी में बदलाव, उमेश यादव की जगह अटैक पर आए मोहम्मद शमी।
- March 01, 2020 4:42 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 4:38 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
चौका!
32वां ओवर लेकर आए उमेश यादव ने पहली ही गेंद पर टेलर को हाथ खोलने का मौका दिया और टेलर ने इसका फायदा उठाते हुए जड़ दिए चार रन। टेलर ने इसी के साथ अपना खाता खोला।
- March 01, 2020 4:34 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
दो विकेट मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों में मानों जोश सा आ गया है। बुमराह और उमेश गेंद को काफी हिला रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही है। 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 80/2
- March 01, 2020 4:28 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
बुमराह का सफल ओवर समाप्त, लेकिन इस ओवर में दो बाइ के चौके न्यूजीलैंड को मिले। भारत के पास ज्यादा रन नहीं है तो गेंदबाजों को लाइन पर कंट्रोल करना होगा।
- March 01, 2020 4:25 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
विकेट!
29वां ओवर लेकर आए बुमराह ने पहली ही गेंद पर विलियमसन को तीन के निजी स्कोर पर किया आउट। गेंद विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई पंत के ग्लब्स में। भारत को मिली दूसरी सफलता। भारत को इसी शुरुआत की दरकार थी।
- March 01, 2020 4:17 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 01, 2020 4:10 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
विकाट!
उमेश यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता, ब्लंडेल को तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू किया आउट। केन विलियमसन अब क्रीज पर आ चुके हैं।
- March 01, 2020 4:08 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
बुमराह ने अपने दिन के पहले ओवर से तीन रन दिए। इस ओवर में एक मिसफील्डिंग भी हुई जिसे देखकर लग रहा है एक थकी हुई टीम मैदान पर आई है।
- March 01, 2020 4:05 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
उमेश यादव ने मेडन ओवर से की शुरुआत, दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे जसप्रीत बुमराह।
- March 01, 2020 3:59 AM (IST) Posted by Lokesh Khera
मैदान पर उतरे खिलाड़ी
भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। उमेश यादव डालेंगे दिन का पहला ओवर।
- March 01, 2020 3:23 AM (IST) Posted by Lokesh Khera