India vs Ireland: विराट कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20! रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला मैच 27 जून और दूसरा मैच 29 जून को खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खबरें हैं कि टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे। भारत का जब पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ है कोहली उसी समय इंग्लैंड में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। काउंटी मैचों की तारीख 25 से 28 जून तक है और पहला टी20 27 जून को है। ऐसे में कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सरे क्रिकेट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें कि अगर कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलते तो उनकी जगह रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित ही टीम इंडिया की कमान संभालते हैं और ऐसे में फिर से रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। कोहली ने जब काउंटी क्रिकेट खेलने पर सहमति जताई थी उसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि कोहली आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन जब सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का चयन किया तो हर किसी को हैरानी हुई।
अब कोहली काउंटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। जब सेलेक्टर्स से कोहली को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसका जवाब बीसीसीआई सचिव देंगे। बाद में सचिव ने कहा था कि समय आने दीजिए सब साफ हो जाएगा। आपको बता दें कि आईपीएल के बाद भारत अपनी मेजबानी में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।