A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, एम एस धोनी को भी नहीं मिली जगह

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, एम एस धोनी को भी नहीं मिली जगह

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया में लगा बदलावों का चौका, 4 खिलाड़ी हुए बाहर।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने 4 बदलाव किए हैं। विराट कोहली ने पहले मैच के बाद कह दिया था कि वो दूसरे मैच में कई सारे बदलाव करेंगे और उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। दूसरे मैच में शिखर धवन की जगह के एल राहुल, एम एस धोनी की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव और और जसप्रीत बुमराह की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है। 

आपको बता दें कि उमेश यादव के नाम एक दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, उमेश यादव 65 टी20 मैचों से बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उमेश ने भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक (56 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी का रिकॉर्ड लियाम प्लंकेट (74 मैच) के नाम है।

इस मैच में एक और हैरान करने वाली बात देखने को मिली और वो ये थी कि इस मैच में ओपनिंग के लिए विराट कोहली आए और रोहित शर्मा को ओपनिंग से बाहर रखा गया। हालांकि कोहली ओपनिंग में कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।

Latest Cricket News