A
Hindi News खेल क्रिकेट IRE Vs IND, 2nd T20I: भारत ने आयरलैंड को 143 रन से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

IRE Vs IND, 2nd T20I: भारत ने आयरलैंड को 143 रन से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 143 रन से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट मैच स्कोर आज लाइव स्कोर, इंडिया वर्सेस आयरलैंड लाइव स्कोर, दूसरा क्रिकेट- India TV Hindi भारत Vs आयरलैंड, लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट मैच स्कोर आज लाइव स्कोर, इंडिया वर्सेस आयरलैंड लाइव स्कोर, दूसरा क्रिकेट मैच डबलिन में खेला जा रहा है, लाइव अपडेट्स Khabarindiatv.com पर देख सकते हैं।

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच को भारत ने 143 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया है और साथ ही इंग्लैंड को संदेश दे दिया है कि भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। भारत ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 12.3 ओवरों में सिर्फ 70 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और एक-एककर आउट होते चले गए। आयरलैंड के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को 3-3, उमेश यादव को 2 और सिद्धार्थ कौल, हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला। आयरलैंड की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई और शुरुआत से ही टीम विकेट खोती रही। टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर  गैरी विल्सन (15) ने बनाया। 

23:22 IST भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 143 रन से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

23:19 IST भारत सीरीज जीतने के बेहद करीब है और आयरलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं

23:17 IST भारत सीरीज जीतने के करीब, आयरलैंड के 9 विकेट गिरे

23:12 IST कुलदीप यादव की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। गेंद बल्ले पर अच्छे से आई भी लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े उमेश यादव ने गेंद को लपक लिया और आयरलैंड का 8वां विकेट गिर गया 

23:11 IST भारत सीरीज जीतने के करीब, आयरलैंड के 8 विकेट गिरे

23:05 IST कुलदीप यादव की गेंद को कप्तान गैरी विल्सन समझ नहीं सके और कुलदीप ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

23:04 IST आयरलैंड का 7वां विकेट गिरा, गैरी विल्सन को कुलदीप यादव ने आउट किया

23:00 IST आयरलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है और टीम पर 20 ओवर से पहले ही ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है

22:59 IST आयरलैंड का छठा विकेट गिरा, सिमी सिंह को युजवेंद्र चहल ने आउट किया

22:56 IST पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद ने ब्रायन के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और थर्ड मैन में खड़े कुलदीप यादव ने गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की

22:55 IST आयरलैंड का पांचवां विकेट गिरा, केविन ओ ब्रायन को हार्दिक पंड्या ने आउट किया

22:52 IST बैलबर्नी को चहल की गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई। बैलबर्नी चहल की गेंद को डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए स्टंप्स पर लग गई

22:51 IST आयरलैंड का चौथा विकेट गिरा, एंडी बैलबर्नी को युजवेंद्र चहल ने आउट किया

22:46 IST हार्दिक पंड्या ने बेहद कसा हुआ ओवर फेंका और अपने ओवर में महज 4 रन दिए

22:43 IST शेनन कौल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े के एल राहुल ने कैच कर लिया। हालांकि अंपायर न ेराहुल का पैर चेक किया। पहली नजर में गेंद नो बॉल लग रही थी लेकिन बाद में पैर लाइन के अंदर दिखा और अंपायर ने आउट करार दिया। कौल को पहला विकेट मिलता हुआ

22:41 IST आयरलैंड का तीसरा विकेट गिरा, जेम्स शेनन को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया

22:35 IST उमेश यादव का महंगा ओवर खत्म, ओवर में कुल 18 रन आए और 1 विकेट भी गिरा

22:33 IST पोर्टरफील्ड को उमेश यादव ने अगली गेंद पर बोल्ड किया

22:31 IST विलियम पोर्टरफील्ड ने उमेश यादव के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद को छह रनों के लिए भेजा

22:29 IST आयरलैंड के बल्लेबाज बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाज उन्हें हाथ खोलने का का मौका नहीं दे रहे हैं 

22:27 IST आयरलैंड का पहला विकेट गिरा, उमेश यादव ने लिया पहला विकेट

22:08 IST भारत ने आयरलैंड को 214 रन का लक्ष्य दिया, रैना और राहुल ने जड़े अर्धशतक

22:00 IST पंड्या ने की छक्कों की बारिश ...भारत के 200 रन पूरे... पंड्या ने 9 गेंदों में 32 रन बनाए

21:57 IST हार्दिक पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज...

21:55 IST सुरेश रैना आउट...केविन ने फिर दिया भारत को झटका

21:52 IST 17 ओवर बाद 167/3 भारत 

21:47 IST 

21:44 IST 15वें ओवर से आए 9 रन

21:41 IST चौके के साथ सुरेश रैना ने पूरे किए अपने 50 रन... 5वां टी20 अर्धशतक रैना का ये

21:35 IST नए बल्लेबाज आए हैं मनीष पांडे... दबाव है उनपर...अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं

21:31 IST अच्छा साबित हुआ ओ ब्रायन का ये ओवर... तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में दिया उन्होंने...खाता भी नहीं खोल पाए रोहित

21:30 IST 13वें ओवर में आते ही केविन ओ ब्रायन ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई... राहुल को कैच आउट करवाया... उन्होंने 70 रन बनाए...

21:26 IST बेहतरीन फॉर्म में के एल राहुल..हर गेंदबाज का स्वागत छक्के के साथ कर रहे हैं

21:22 IST 11वें ओवर में रैनकिन की कुटाई कर रहे हैं राहुल... इस ओवर में दो छक्कों के साथ बटोरे 16 रन

21:21 IST के एल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, 28 गेंदों में पूरे किए 50 रन... भारत 100 रन के पार

21:20 IST 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रैना ने दो रन लेकर भारत के 100 रन पूरे किए

21:16 IST गेंदबाजी में बदलाव डॉक्रील आए है

21:08 IST 8वें ओवर में सुरेश रैना ने सिमी सिंह की जमकर धुनाई कर दी... 20 रन आए ओवर से

20:55 IST थॉम्पसन ने 5वें ओवर में 17 रन लुटाए और 3 वाइड डाली

20:54 IST भारत के 50 रन पूरे

20:50 IST 5वें ओवर की पहली 3 गेंदों में रैना ने दो छक्के जड़ दिए थॉम्पसन को

20:45 IST सुरेश रैना आए हैं नए बल्लेबाज

20:44 IST भारत को लगा पहला झटका, विराट कोहली आउट

20:40 IST दूसरे ओवर से 8 रन आए

20:35 IST पहले ओवर से 13 रन आए

20:32 IST पहले ओवर की चौथी गेंद पर के एल राहुल ने चौका जड़ा... 

20:29 IST के एल राहुल के साथ विराट कोहली ओपन कर रहे हैं...सिमी सिंह डाल रहे हैं पहला ओवर

20:08 IST के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को टीम में मौका दिया गया है... शिखर धवन, एस एस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह बाहर 

20:04 IST पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम, कोहली ने किए 4 बदलाव

20:00 IST आयरलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया 

19:57 IST पिच में नमी है ...घास भी हरी है...नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलेगी... हालांकि आयरलैंड के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो इसका फायदा उठा सके

19:49 IST तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है... भारत के लिए टी-20 खेलने वाले 305वें खिलाड़ी बने कौल

Latest Cricket News