टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आयरलैंड रवाना हुए महेंद्र सिंह धोनी
भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज एम एस धोनी आयरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले धोनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं। धोनी भारत की तरफ से सबसे पहले आयरलैंड पहुंचे हैं। घोनी ने हाल ही में विराट कोहली, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव के साथ यो-यो टेस्ट दिया था और इस टेस्ट में वो आसानी से पास हो गए थे। धोनी आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे और वो अपनी इस फॉर्म को पहले ऑयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी जारी रखना चाहेंगे।
धोनी ने आईपीएल 2018 में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 455 रन ठोके थे। अब टीम इंडिया चाहेगी कि धोनी आईपीएल की फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी जारी रखें। धोनी ने अब तक भारत की तरफ से 89 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.2 के औसत और 126.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,444 रन बनाए हैं। धोनी के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही धोनी की फॉर्म अच्छी चल रही है और इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि धोनी आयरलैंड, इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होंगे।
आपक बता दें कि टीम इंडिया आयरलैंड में पहला टी20 27 जून और दूसरा टी20 29 जून को खेलेगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड में 3 मैचों की टी20 और वनडे फिर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।