A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Ire, 1st T20I: रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर होगी जीत दिलाने की जिम्मेदारी

Ind vs Ire, 1st T20I: रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर होगी जीत दिलाने की जिम्मेदारी

भारतीय टीम का इरादा आयरलैंड को पहले मैच में हराकर जीत के साथ आगाज करने का होगा।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में हर कोई टीम इंडिया को जीत का दावेदार मान रहा है। इसके पीछे की वजह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं। भारत के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। आज के मैच में भी इन खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें होंगी और इनके चलने का मतलब टीम इंडिया की जीत की गारंटी होगी। आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ किन भारतीय खिलाड़ियों पर होगा टीम को जिताने का दारोमदार।

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहि शर्मा भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आईपीएल में भले ही रोहित का बल्ला हल्ला ना बोला हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित जरूर अपनी छाप छोड़ेंगे। रोहित ने अब तक 79 टी20 मैचों में 30.86 के औसत और 135.77 के स्ट्राइक रेट से 1,852 रन बनाए हैं। हालांकि 2018 में रोहित के बल्ले से अब तक सिर्फ 1 ही अर्धशतक निकला है।

विराट कोहली: विराट कोहली आईपीएल के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। टीम इंडिया को अगर जीत दर्ज करनी है तो फिर कोहली का चलना बेहद जरूरी होगा। कोहली ने अब तक 57 मैचों में 50.84 के औसत से 1,983 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकले हैं। हालांकि 2018 अब तक कोहली के लिए भी बेहद खराब रहा है और उन्होंने 2 मैचों में महज 27 रन ही बनाए हैं।

एम एस धोनी: एम एस धोनी को अगर भारतीय बल्लेबाजी की जान कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आज के मैच में धोनी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। धोनी ने भारत के लिए अब तक 89 मैचों में 37.02 के औसत से 1,444 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। धोनी ने साल 2018 में 3 मैचों में 40 के औसत से 80 रन बनाए हैं।

भुवनेश्वर कुमार: टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का अहम रोल होता है और अगर भारत को मैच जीतना है तो भुवनेश्वर कुमार का चलना बहुत जरूरी होगा। भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 26 मैचों में 22.07 के औसत और 6.74 के इकॉनमी से 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा साल 2018 उनके लिए बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं।

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के एक और गेंदबाज भारतीय टीम की जीत में सबसे अहम साबित हो सकते हैं। इस गेंदबाज का नाम है जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने भारत के लिए अब तक 34 मैचों में 20.43 के औसत से 41 विकेट लिए हैं। लेकिन 2018 में बुमराह को अब तक 2 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल हुआ है। 

Latest Cricket News