India vs Ireland, 1st T20I: एक जगह के लिए तीन खिलाड़ियों में जंग, सुरेश रैना का पलड़ा सबसे भारी
भारत को आज आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है।
आज से भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों देशों के बीच पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि वो आयरलैंड को हल्के में लेकर ना चले। क्योंकि क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। आज के मैच में टीम इंडिया में एक जगह के लिए 3 खिलाड़ियों में जंग देखने को मिलने वाली है। भारतीय टीम के लिए चौथा स्थान पिछले लंबे समय से परेशानी का कारण रहा है लेकिन अब इस स्थान पर खेलने के लिए तीन बड़े खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।
दरअसल, आज टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए सुरेश रैना, के एल राहुल और मनीष पांडे के बीच होड़ मची होगी। तीनों का इरादा टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का होगा। लेकिन तीनों खिलाड़ियों में सुरेश रैना का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है। क्योंकि रैना पिछली सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में भी जगह दी गई है और ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वनडे टीम में वापसी से पहले रैना को ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिले।
वहीं, के एल राहुल ने भले ही आईपीएल में अच्छा खेला हो लेकिन वो अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। खासकर वनडे और टी20 क्रिकेट में। इसके अलावा मनीष पांडे आईपीएल में अपने रंग में नजर नहीं आए थे। ऐसे में रैना का पलड़ा दोनों से भारी नजर आ रहा है। आपको बता दें कि आज का मैच आयरलैंड के डबलिन में खेला जाएगा। दोनों देशों के ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।