भारत के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के टी20 क्रिकेट में 1,500 रन पूरे, बने तीसरे भारतीय
सुरेश रैना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में इतिहास रचा।
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। वहीं, ये मैच भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए भी बेहद खास रहा। दरअसल, रैना ने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 1,500 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही रैना अब भारत की तरफ से 1,500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रैना को आयरलैंड के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी और उन्होंने चौका लगाकर इस कारनामे को अंजाम दिया।
रैना हालांकि इस मैच में जब आए तो भारत तो तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और रैना ने किया भी ऐसा। रैना ने छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारी खेली। रैना ने 6 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली। जिसमें 2 चौके भी शामिल रहे। आपको बता दें कि भारत की तरफ से फिलहाल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (1,989) के हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (1,936) हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर अब रैना आ गए हैं।
वहीं, आयरलैंड के खिलाफ खेला गया पहला टी20 मैच भारत का 100वां टी20 मैच था। भारत 100 या इससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाला सातवां देश बन गया है। खास बात ये है कि रैना और धोनी ही मौजूदा टीम में वो खिलाड़ी हैं जो भारत की तरफ से पहले टी20 का भी हिस्सा थे और अब 100वें मैच का भी हिस्सा रहे।