भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक ठोक दिया। रोहित ने इसके साथ ही फॉर्म में भी वापसी कर ली। रोहित के लिए आईपीएल 2018 बेहद खराब रहा था और वो रनों के लिए तरसते नजर आए थे। लेकिन आईपीएल के बाद पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ दिया और शानदार अर्धशतक ठोका। रोहित ने 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाया।
रोहित शर्मा के टी20 करियर का ये 15वां अर्धशतक है। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी उनका ये दो मैचों में दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले भारत ने जब साल 2009 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था तो उसमें भी रोहित ने नाबाद अर्धशतक लगाया था।
आपको बता दें कि आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित और धवन ने आते ही तेजी से रन बनाए और आयरलैंड के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। रोहित लगातार अपने शॉट खेल रहे थे और लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे। इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले रोहित का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।
Latest Cricket News