Essex vs India : दूसरे दिन का खेल खत्म, एसेक्स-237/5, भारत के स्कोर से 158 रन पीछे
India vs Essex, Live Streaming Cricket: Watch Essex vs India, Practice Match Day 2 Cricket Score Live updates online (भारत बनाम एसेक्स प्रैक्टिस मैच क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स ऑनलाइन) from County Ground, Chelmsford at India TV Sports Hindi
ईशांत शर्मा और उमेश यादव के दो-दो विकेटों के दम पर भारत ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को एसेक्स काउंटी को बैकफुट पर पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए। वहीं एसेक्स ने दिन का खेल खत्म होने तक 237 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए हैं। वह अभी भी भारत से 158 रन पीछे है। उमेश और ईशांत ने एक-एक विकेट लेकर 45 के कुल स्कोर पर एसेक्स को कमजोर कर दिया था। कप्तान टॉम वेस्ले (57) और मिशेल काइल पेपर (68) ने टीम को संभाला। शार्दुल ठाकुर ने टॉम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए।
पेपर को ईशांत ने 169 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। पेपर ने 74 गेंदों का सामना किया और 15 चौके जड़े। ऋषि पटेल (19) को उमेश ने अपना दूसरा शिकार बना एसेक्स को पांचवां झटका दिया। विकेटकीपर जेम्स फोस्टर (नाबाद 23) और पॉल वाल्टर (नाबाद 22) ने इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
इससे पहले, भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 322 के स्कोर के साथ की। 82 रनों पर नाबाद लौटने वाले दिनेश कार्तिक दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। छह रन बाद करुण नायर (4) भी पेवलियन लौट लिए। रवींद्र जडेजा (15) और ऋषभ पंत (नाबाद 34) ने भारत को मजबूत स्कोर दिया। जडेजा के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट खोया।
एसेक्स के लिए पॉल वाल्टर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 322 रन था। भारत की तरफ से पहले दिन विराट कोहली (68), लौकेश राहुल (58), मुरली विजय ने (53) रनों की पारी खेली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम का पहला विकेट 1 रन पर गिर गया था। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 5, तीसरा विकेट 44 रन पर गिर गया। इस दौरान शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली और विजय ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाए। दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या और कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
चेल्मसफोर्ड। यहां देखें एसेक्स बनाम भारत का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ऑनलाइनः इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुधवार से जारी एसेक्स के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया था। आप यहां इस अभ्यास मैच से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं। जैसे कब और कहां व किस समय शुरू होगा मैच? और कहां आप लाइव मैच देख सकते हैं। दरअसल 1 अगस्त से शुरू होने वाली इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स काउंटी टीम के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने जा रही है। पहले ये अभ्यास मैच 4 दिवसीय था लेकिन इंग्लैंड में पड़ रही गर्मी के कारण इसे 3 दिन का कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के शुरुआती दिन 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं। इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन दिन का मैच कराने की बात की थी जिस पर एसेक्स की टीम राजी हो गई।
फिलहाल दोनों टीमें प्रैक्टिस मैच में अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन उससे पहले जानिए भारत बनाम एसेक्स अभ्यास मैच का टीवी ब्रॉडकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल। आप मैच का फुल कवरेज यहां इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर पा सकते हैं।
कब खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच 25 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत बनाम एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच काउंटी ग्राउंडस, चेल्मसफोर्ड में खेला जाएगा।
किस समय भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच की ऑनलाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर लाइव?
भारत बनाम एसेक्स के बीच होने वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप लाइव स्कोर और ताजा अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी पा सकते हैं।
कैसे आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?
आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर हर ताजा अपडेट पा सकते हैं।
अभ्यास मैच के कौन से खिलाड़ी हैं दोनों टीमों में?
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (कीपर), ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, ईशांत शर्मा
एसेक्स: टॉम वेस्टले (कप्तान), एरॉन बियर्ड, निक ब्राउन, वरुण चोपड़ा, मैट कॉलस, मैट डिक्सन, जेम्स फोस्टर, डैनियल लॉरेंस, अरोन निज्जर, माइकल-काइल पेपर (कीपर), मैथ्यू क्विन, पॉल वाल्टर, ऋषि पटेल।