A
Hindi News खेल क्रिकेट इस पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया, इंग्लैंड में सफल होंगे विराट कोहली

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया, इंग्लैंड में सफल होंगे विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर काफी बातें हो रही हैं। 

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर काफी बातें हो रही हैं। दरअसल इसके पीछे का कारण कोहली का इंग्लैंड में पिछला प्रदर्शन है जहां उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लेकिन 4 साल पुराने कोहली और अब के कोहली में काफी अंतर है। बड़े से बड़ा क्रिकेटर कोहली के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोहली का समर्थन किया है। (Also Read: सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर उठाए सवाल)

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम भारत के पास इस समय बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी आक्रमण है। टीम से इंग्लैंड में सीरीज जीतने की पूरी उम्मीद है। अजहरुद्दीन ने एएफपी से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह (विराट कोहली) शानदार प्रदर्शन करेगा। उसने भारत के लिए काफी सारे टेस्ट मैचों में नेतृत्व किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि नेतृत्व के संबंध में अब तक पर कोई दबाव होगा।" विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके लिए पिछला (2014) इंग्लैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा था। कोहली ने यहां पांच टेस्ट मैचों में 13.50 की औसत से 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन की पारी खेली थी।

हालांकि अजहरुद्दीन का कहना है, “उस समय उनका पहला इंग्लैंड दौरा था। अब उनके पीछे काफी रन हैं और मुझे उम्मीद है वह जबरदस्त खेल दिखायेंगे। वह काफी टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं ऐसे में उनपर कप्तानी का भी कोई प्रेशर नहीं रहेगा।”

आपको बता दें कि अजहरुद्दीन इससे पहले भी कोहली का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “क्रिकेट एक व्यक्ति का खेल नहीं है। हर किसी को रन बनाने पड़ते हैं, क्योंकि एक एक खिलाड़ी आपको पूरा मैच नहीं जीता सकता है। यदि गेंद स्विंग और सीम कर रही है, तो दोनों टीमों के बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगी। लेकिन भारत को इस बार इंग्लैंड में जीतने का एक बड़ा मौका है।”

Latest Cricket News