भारत बनाम इंग्लैंड, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप T20 Highlights : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला टी-20 विश्व कप टूनार्मेंट में एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वह एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला टी-20 विश्व कप टूनार्मेंट में एक बार फिर निराशा हाथ लगी और वह एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड ने आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने एमी एलेन जोन्स (51) और नटाली स्कीवर (54) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इस मैच में मिली जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब उसका सामना खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
08:07 IST इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
08:06 IST 18 गेंदों में 1 रन चाहिए इंग्लैंड को जीत के लिए
08:05 IST स्कीवर का अर्धशतक पूरा, 39 गेंदों में बनाए 50 रन, टी20 क्रिकेट में ये उनका चौथी हाफ सेंचुरी है
07:56 IST 8 विकेट हाथ में हैं इंग्लैंड को सिर्फ 26 रन चाहिए जीत के लिए
07:52 IST स्कीवर ने चौके के साथ 14वें ओवर की शुरुआत
07:47 IST अब दबाव पूरी तरह से भारत पर आ गया है, अगर यहां से विकेट नहीं गिरता तो बहुत मुश्किल हो जाएगा जीतना, जोन्स और स्कीवर के बीच 42 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो चुकी हाै
07:41 IST 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया-60/2, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 53 रन
07:37 IST इंग्लैंड के 50 रन पूरे
07:33 IST इंग्लैंड को जीत के लिए 69 रन चाहिए 72 गेंदों में
07:28 IST अनुजा की गेंद पर पूनम यादव ने हाथ में आया हुआ कैच छोड़ दिया, स्कीवर को मिला जीवनदान
07:24 IST नटाली स्कीवर आई हैं नई बल्लेबाज
07:22 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, दीप्ति शर्मा ने डेनियल वैट को डीप मिडविकेट पर जेमिमा के हाथों लपकवाया
07:16 IST इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का निकला एमी एलेन जोन्स के बल्ले से, राधा की गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा
07:13 IST दूसरे ओवर में राधा ने सिर्फ 3 रन दिए
07:08 IST भारत को मिली पहली सफलता, राधा ने ब्यूमोंट को भेजा वापस, ब्यूमोंट ने लेग साइड में स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे मिडविकेट पर अरूणा रेड्डी के हाथों में गई
07:07 IST पहले ओवर से आए 3 रन, दूसरे ओवर में भी स्पिनर लगाया भारत ने, राधा यादव बॉलिंग कर रही हैं
07:03 IST डेनियल वॉट और टैमी ब्यूमोंट क्रीज पर, भारत ने पहले ही ओवर में लगाया स्पिन अटैक, दीप्ति शर्मा डाल रही हैं पहला ओवर
07:00 IST इंग्लैंड के लिए कप्तान नाइट ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, सोफी और क्रिस्टी को दो-दो सफलाएं हासिल हुईं। भारतीय टीम की तीन बल्लेबाज राधा, दीप्ति और रोड्रिगेज रन आउट हुईं।
6:55 IST भारत ने इंग्लैंड को दिया 113 रन का लक्ष्य
06:53 IST आखिरी विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा, वो भी रन आउट हुई
06:52 IST इसी स्कोर पर इंग्लैंड की गेंदबाजों ने दीप्ति को भी रन आउट कर भारतीय टीम की पारी समाप्त कर दी।
06:51 IST भारतीय टीम के खाते में आठ रन ही जुड़ पाए थे कि सोफी ने इस मैच में अपने दूसरे विकेट के रूप में अरुणधति रेड्डी (6) को आउट किया। रेड्डी का विकेट 112 के स्कोर पर गिरा
06:50 IST भारत को लगा नौवां झटका, एलेक्सस्टोन ने पहले अरुणधती रेड्डी को स्टंप करवाया
06:45 IST भारत को लगा आठवां झटका, राधा ने कवर्स पर खेलना चाहा लेकिन व्याट ने डायरेक्ट हिट के साथ उन्हें रन आउट कर दिया
06:44 IST दीप्ति का साथ देने आईं राधा यादव (4) भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 104 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं।
06:43 IST अनुजा खाता भी नहीं खोल पाई थीं। भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपनी सात बल्लेबाजों को गंवा दिया।
06:42 IST भारत को लगा सातवां झटका, अनुजा पाटिल ने हीथर की गेंद को एकस्ट्र कवर की ओर खेलना चाहा लेकिन विनफील्ड ने कौच लपक कर उन्हें चलता किया
06:35 IST हरमनप्रीत ने इसके बाद भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (2) के साथ टीम को मजबूत करने की कोशिश की लेकिन क्रिस्टी जॉर्डन ने इस योजना को विफल कर दिया। जॉर्डन ने 93 के स्कोर पर वेदा को जोन्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेदा का विकेट गिरा और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस्टी ने हरमनप्रीत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
6:34 IST भारत को लगा 5वां झटका, हरमनप्रीत आउट, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवाया, मुश्किल में भारत
6:30 IST भारत को लगा चौथा झटका, वेदा कृष्णमूर्ति आते ही चलती बनी, क्रिस्टी ने उन्हें चलता किया
06:26 IST जेमिमाह रोड्रिगेज (26) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) के साथ टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 89 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर टैमी ब्यूमाउंट और एमी जोन्स ने जेमिमाह को रन आउट कर भारतीय टीम का तीसरा विकेट भी गिरा दिया।
6:24 IST भारत को लगा तीसरा झटका, जेमिमा आउट, जेमिमा ने पॉइंट की ओर खेला, पहला रन लेने के बाद वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाईं, बियोमोंट ने जेमिमा को रन आउट किया, उनके बल्ले से निकले 26 रन
06:22 IST क्रीज से बाहर आकर लॉन्गऑन में छक्का जड़ा हरमनप्रीत ने
06:14 IST पिछले 4 ओवर में आए सिर्फ 15 रन
6:10 IST कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर
06:06 IST टीम के खाते में 10 रन ही जुड़ पाए थे कि सलामी बल्लेबाज तान्या भाटिया (11) भी पवेलियन लौट गईं। उन्हें हीथर नाइट की गेंद पर नटाली स्कीवर ने कैच आउट किया।
6:05 IST इंग्लैंड को मिली दूसरी सफलता कप्तान नाइट ने तानिया भाटिया को भेजा वापस
05:51 IST स्मृति मंधाना (34) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन वह अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सकी। सोफी एक्लेस्टोन ने 43 के स्कोर पर स्मृति को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
5:50 IST भारत को लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना एक्लेसस्टोन की गेंद पर पुल शॉट खेलना चाहती थी लेकिन कॉट एंड स्टंप हुई। उन्होंने 34 रन बनाए
05:48 IST स्मृति इस बार क्रीज से बाहर आईं और लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला और छक्का जड़ा
05:44 IST पहले ओवर से 9 रन आए
05:38 IST मैच का पहला चौका मंधाना के बल्ले से निकला,
05:30 IST भारत की ओर से स्मृति मंधाना और तानिया भाटिया ओपनिंग करने उतरे हैं
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, डेलन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुणदति रेड्डी, राधा यादव, अनुजा पाटिल और पूनम यादव
इंग्लैंड टीम: हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल वॉट, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, नटाली स्कीवर, लॉरेन विनफील्ड, सोफिया डंकली, आन्या श्रबसोले, डेनियल हाजेल, सोफी एक्लेस्टोन और क्रिस्टी गोर्डन।
05:00 भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है