दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, स्टोक्स की जगह वोक्स की वापसी, मलान बाहर
बेन स्टोक्स कोर्ट में सुनवाई के कारण दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है और टीम में 2 बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। इसके अलावा ओली पोप को डेविड मलान की जगह टीम में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट के हीरो रहे बेन स्टोक्स दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिस्टल मारपीट मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट जाना है। ऐसे में उनकी जगह वोक्स को टीम में जगह दी गई है। वहीं, पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले और स्लिप में कई कैच टपकाने वाले मलान की जगह पोप को शामिल किया गया है। पोप को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है और अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो फिर ये उनका टेस्ट डेब्यू होगा। 20 साल के पोप ने काउंटी क्रिकेट में सरे की तरफ से खेलते हुए 85.50 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। Also Read: इंग्लैंड को जिताने वाला ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के सेलेक्टर एड स्मिथ ने कहा, 'पोप ने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार आगाज किया है। उन्होंने 1,000 का आंकड़ा महज 15 मैचों में छुआ है। जिस तरह से उन्होंने अब तक खेल दिखाया है उसे देखकर लग रहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं।' आपको बता दें कि मलान पर्थ टेस्ट के बाद से शतक नहीं लगा सके हैं और उस टेस्ट के बाद से वो सिर्फ 2 ही बार 30 का आंकड़ा छू पाए हैं।
स्मिथ ने कहा, 'मलान को टीम से बाहर किया गया है। इस सीजन में अब तक मलान अपनी लय हासिल नहीं कर सके हैं। लग रहा है कि वो विदेशों में ज्यादा अच्छा खेल सकते हैं।' वहीं, बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इस पर स्मिथ ने कहा, 'बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में उपलब्धि नहीं रहेंगे। उनकी जगह वोक्स टीम का हिस्सा होंगे। चोटिल होने के बाद वोक्स ने काफी प्रैक्टिस की है और वो वापसी के लिए तैयार हैं।'