A
Hindi News खेल क्रिकेट गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- खराब शॉट खेलने के कारण हारा भारत

गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- खराब शॉट खेलने के कारण हारा भारत

चौथे टेस्ट मैच में करारी हार के बाद गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ।

Sam Curran celebrates with other team mates- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sam Curran celebrates with other team mates

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की हार के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है और हर कोई भारतीय टीम की हार की आलोचना कर रहा है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी भारतीय टीम की हार पर बल्लेबाजों को दोष दिया और कहा कि बल्लेबाजों ने सही शॉट नहीं खेले। गंभीर ने अपने बयान में कहा, 'निश्चित तौर पर भारत के लिए निराश करने वाली हार। आप भारतीय बल्लेबाजों से इस पिच पर 245 का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद रखते हैं। जाहिर तौर पर मोईन अली से खतरा था। लेकिन जिस तरह से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे भारत मैच में बना हुआ था।'

गंभीर ने आगे कहा, 'कुछ खिलाड़ियों ने बेहद खराब शॉट खेले। खास तौर पर ऋषभ पंत ने। जब आपके सामने जीत के लिए 90 रन बचे हों तो आप इस तरह के शॉट नहीं खेल सकते। मैं मानता हूं कि आपको बहादुरी के साथ खेलना चाहिए लेकिन इसके लिए कई और विकल्प भी होते हैं जो आपको अपनाने चाहिए थे। भारतीय बल्लेबाजों को इस विकेट पर लक्ष्य जरूर हासिल करना चाहिए था। मेरा मानना है कि विकेट इतनी भी खराब नहीं थी और इस पर बल्लेबाजी की जा सकती थी।'

गंभीर ने जीत का श्रेय इंग्लैंड को दिया और उन्हें इस जीत पर बधाई भी दी। गंभीर ने कहा, 'इंग्लैंड को श्रेय दिया जाना चाहिए। मेजबान टीम ने भारत को चारों खाने चित कर दिए। लोग कुछ भी कहें लेकिन मुझे लगता है कि 60 रनों से हार बड़ी हार है।' आपको बता दें कि भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 245 रन बनाने थे। जब कोहली और रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग भी रहा था कि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन कोहली के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और भारत मैच हार गया।

Latest Cricket News