जो रूट के विवादित कैच पर सोशल मीडिया पर यूं हुई जबरदस्त भिड़ंत
जो रूट तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट के कैच ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। दरअसल, जब के एल राहुल ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्लिप में जो रूट का कैच पकड़ा तो ये साफ नहीं था कि गेंद उनके हाथों में जाने से पहले मैदान पर टप्पा खा चुकी है या सीधा उनके हाथों पर गई है। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक जांच करने के बाद रूट को आउट करार दे दिया था। हालांकि ये भी बिल्कुल सच था कि रीप्ले में भी ये साफ नहीं हो सका था कि क्या राहुल ने कैच सही तरीके से पकड़ा है या नहीं? आमतौर पर संदेह का लाभ बल्लेबाज को मिलना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
रूट आउट होने के बाद खासा नाराज नजर आए थे और काफी गुस्से में देखे गए थे। रूट के इस कैच पर खासा विवाद हो गया और अब सोशल मीडिया पर भी दिग्गजों के बीच कैच को लेकर बहस छिड़ गई है। विवादित कैच के तुरंत बाद ईएसपीएन ने ट्विटर पर पोल कराया और उसमें 65 फीसदी लोग (4,997 वोट) थर्ड अंपायर के फैसले से सहमत दिखे।
हालांकि इसके बावजूद कई लोगों को ये फैसला पचा पाना आसान नहीं लग रहा था। आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं और उनका विकेट मैच का रुख मोड़ सकता है। यही वजह रही कि उनके कैच आउट ने मैच को विवादित बना दिया। दूसरे दिन जब रूट क्रीज पर टिकते दिख रहे थे तभी पंड्या ने उन्हें राहुल के हाथों कैच कराया। रूट ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 16 रन बनाए थे। तीसरे मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही है।