इंग्लैंड के खिलाफ अब टी20 और वनडे सीरीज में कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है कुलदीप ने टी20 सीरीज से लेकर वनडे सीरीज तक अपनी छाप छोड़ी है और अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों में अपना डर बैठाया है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों का कोई जवाब नजर नहीं आ रहा है। हालांकि कुछ एक मौकों पर इंग्लैंड ने कुलदीप को सही से खेला है और अब इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन का मानना है कि टीम अब कुलदीप के खिलाफ अच्छा खेल दिखा रही है। मॉर्गन ने फाइनल से ये बयान दिया है।
मॉर्गन ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम कुलदीप के खिलाफ अब अच्छा खेलने लगे हैं। साथ ही हम जितना ज्यादा उन्हें खेलेंगे उतना ही उनके खिलाफ मजबूत होते जाएंगे। लेकिन अभी भी उनके खिलाफ हमें पूरी होशियारी से खेलना होगा। मुझे लगता है कि जो रूट ने उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। वो लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और रन बना रहे थे। हमें अपनी रणनीति पर अमल करना होगा। हमारी रणनीति ज्यादातर यही रहती है कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलें। और हमें इससे भागना या दूर नहीं होना चाहिए।'
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट झटके थे जो कि इंग्लैंड में किसी भी स्पिन गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। वहीं, टी20 सीरीज के दौरान भी कुलदीप ने एक मैच में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड के खेमे में उन्हें लेकर डर का माहौल बन गया था। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के कप्तान का ये बयान कहां तक सही होता है।
Latest Cricket News