टॉस के दौरान विराट कोहली को रहा इस बात का मलाल, टूट गया दिल
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जैसे ही रूट ने गेंदबाजी करने का फैसला किया वैसे ही विराट कोहली का दिल टूट गया और वो थोड़ा मायूस हो गए। विराट कोहली के बयान में उनका दर्द साफ देखा जा सकता था। दरअसल, कोहली भी मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। कोहली ने टॉस के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मौसम को देखते हुए मैं भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहता था। ना सिर्फ आज बल्कि अगले पांचों दिन ही मौसम ऐसा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। पिच सख्त है, हालांकि ये एजबेस्ट से अच्छी नजर आ रही है।' Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी
कोहली के बयान में साफ झलक रहा था कि वो पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे लेकिन वो टॉस नहीं जीत सके और भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 15 रनों के अंदर ही अपने दोनों ओपनरों के विकेट खो दिए। मैच के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन ने मुरली विजय को आउट कर भारत का पहला विकेट शून्य पर गिरा दिया। Also Read: Live Streaming Cricket, India vs England, 2nd Test: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD
इसके बाद जब लग रहा था कि के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभाल लेंगे तभी राहुल (8) रन बनाकर एंडरसन का दूसरा शिकार बन गए। हालांकि दो विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच को रोकना पड़ गया। मैच रोके जाने तक टीम इंडिया पूरी चरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी।