भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट में बारिश का खलल, टॉस और मैच शुरू होने में देरी
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बारिश का खलल देखने को मिल रहा है और लंदन में सुबह से हो रही बारिश के कारण टॉस और मैच में देरी हो रही है। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होना था और मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश के कारण मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका। लंदन में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है और इसका असर मैच पर भी पड़ा। लंदन में घने बादल छाए हुए हैं और इस कारण पहले दिन के खेल पर भी खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के लंदन में खेला जा रहा है और इस मैदान पर भारत ने साल 2014 में टेस्ट मैच जीता था। Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
हालांकि अब जब मैदान में घने बादल छाए हुए हैं तो ऐसे में जब टॉस होगा तो दोनों टीमें पहले गेंदबाजी चुन सकती हैं। क्योंकि दोनों टीमों का इरादा होगा कि उनके तेज गेंदबाज इस हालात का फायदा उठाएं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जल्द आउट करें। भारत के लिए दूसरा टेस्ट मैच बेहद अहम है क्योंकि टीम पहला मैच हार चुकी है और इस लिहाज से टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट एक अच्छा जरिया है। लेकिन बारिश फिलहाल भारत के रास्ते में रुकावट बनी हुई है।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को कई गलतियों से सबक लेना होगा। क्योंकि पहले मैच में टीम इंडिया ने कई गलतियां की थीं और वही टीम की हार का कारण बने थे। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी को वो दूसरे टेस्ट में पहले टेस्ट वाली गलतियां ना दोहराए। भारत को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि दूसरे टेस्ट में सभी खिलाड़ी एक इकाई के रूप में खेलें जिससे विराट कोहली पर ज्यादा दबाव ना बढ़े। हालांकि हर किसी को फिलहाल बारिश के रुकने का इंतजार है।