भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 112 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 145 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी से भारत ने इंग्लिश टीम को दूसरी इनिंग में 81 रन पर ढेर किया और मेहमान टीम ने भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इसे बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित ने 25 और गिल ने 15 रन की नाबाद पारी खेली। इस टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 11 और आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए। अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेटर में 400 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे किए। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा।
Latest Cricket News