इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और हरफनमौला बेन स्टोक्स ने निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 124 और 99 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टो और स्टोक्स के बीच 175 रन की साझेदारी हुई थी। भारत ने केएल राहुल के शतक और ऋषभ पंत की 77 रन की तूफानी पारी की मदद से इंग्लैंड के सामने 337 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), केएल राहुल, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसीद कृष्णा।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मालन, जोस बटलर (wk/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
Latest Cricket News