भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इससे पहले दो दिनों के खेल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने महज 134 रन ही बना पाई थी।
वहीं दूसरी पारी में 195 रनों के बढ़त के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत कर एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (25) और चेतेश्वर पुजारा (7) नाबाद लौटे थे और मैच के तीसरे दिन भी वह बल्लेबाजी के मैदान पर उतरेंगे।
भारत की तरफ से एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने 14 रन बनाए। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने उनका विकेट लिया।
Latest Cricket News