A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs England: काफी चर्चाओं के बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऋषभ पंत का डेब्यू, इस 3D खिलाड़ी को किया रिप्लेस

India vs England: काफी चर्चाओं के बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऋषभ पंत का डेब्यू, इस 3D खिलाड़ी को किया रिप्लेस

अपना पहला विश्व कप मैच खेल पंत नम्बर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। विजय शंकर के पांव में तकलीफ थी।

India vs England: काफी चर्चाओं के बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऋषभ पंत का डेब्यू, इस 3D खिलाड़ी को किया रिप- India TV Hindi Image Source : AP India vs England: काफी चर्चाओं के बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऋषभ पंत का डेब्यू, इस 3D खिलाड़ी को किया रिप्लेस

बर्मिघम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में भारत ने ऋषभ पंत को मौका दिया। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में के अपने आठवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। भारत ने एक बदलाव किया है जबकि इंग्लैंड की टीम दो बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। मेजबान टीम ने जेम्स विंस के स्थान पर जेसन रॉय और मोइन अली के स्थान पर लियाम प्लंकेट को मौका दिया है।

भारत ने 3D प्लेयर कहे जाने वाले विजय शंकर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। अपना पहला विश्व कप मैच खेल पंत नम्बर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। विजय शंकर के पांव में तकलीफ थी। विश्व कप में डेब्यू से पहले रिषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 23.25 की औसत से 93 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर वनडे में 36 रन है। पंत ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 15 टी 20 मैच अब तक खेल चुके हैं। 

गौरतलब है कि पंत को चोटिल शिखर धवन की जगह वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया। 

Latest Cricket News