A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive | मुरली विजय ने जताई टीम इंडिया के इंग्लैंड फतह की उम्मीद

Exclusive | मुरली विजय ने जताई टीम इंडिया के इंग्लैंड फतह की उम्मीद

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

<p>मुरली विजय और विराट...- India TV Hindi मुरली विजय और विराट कोहली Photo: Getty Images

टीम इंडिया 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम का इरादा टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने का होगा। इंग्लिश कंडीशन्स में नई गेंद का सामना करना सबसे मुश्किल माना जाता है। क्योंकि हवा में तैरती गेंद कब कहां घूम जाए किसी को नहीं पता रहता। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का पहला वार सबसे जोरदार होगा और इसका सामना करने के लिए सबसे आगे होंगे मुरली विजय। इंग्लिश कंडीशन्स को ध्यान में रखकर देखें तो ओपनिंग में शिखर धवन के साथ मुरली विजय उतर सकते हैं। लेकिन अंग्रेजों के पहले वार का सामना करना आसान नहीं होने वाला है। इंडिया टीवी से खास बातचीत में मुरली विजय ने कई बातें सामने रखीं। इंडिया टीवी से बातचीत में मुरली विजय कहते हैं, "हर कंडीशन्स की अपनी अलग चुनौती होती है, लेकिन बतौर इंटरनेश्नल क्रिकेटर हमें उनके लिए तैयार रहना है और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें बस इंग्लैंड की कंडीशन्स में ढलने की जरुरत है, उम्मीद करता हूं कि इस बार हम जरुर जीतेंगे।"(Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

मुरली बनेंगे विराट के रक्षक: मुरली विजय को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रक्षक भी कहा जाता है। रक्षक इसलिए क्योंकि मुरली विजय नई गेंद को खेलकर पुरानी करते हैं। जितना हो सके क्रीज पर टिके रहते हैं। ताकि जब तक विराट मैदान पर उतरें तो गेंद पुरानी हो जाए और स्विंग का भूत भाग जाए। ऐसे में आने वाले हर बल्लेबाज को खेलने में आसानी होगी।

कैसा है इंग्लैंड में विजय का प्रदर्शन: इंग्लैंड में मुरली विजय ने 5 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 40.20 की औसत से 402 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। वैसे अब तक इंग्लिश पिचों पर मुरली विजय 1,054 गेंदों का सामना कर चुके हैं। इससे पहले साल 2014 के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मुरली विजय ने शतक जड़कर की थी। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में मुरली विजय ने 361 गेंदों पर 146 रन बनाए थे। सबसे अच्छी बात ये रही थी कि इस दौरान विजय 7 घंटे 8 मिनट क्रीज पर टिके रहे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 119 गेंदों पर 52 रन जड़े और 175 मिनट क्रीज पर बिताए। (Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)

मुरली विजय की ताकत उनका धैर्य और गेंद पर आखिर तक नज़र टिकाए रखना है। खुद विजय का भी यही मानना है। वो कहते हैं, "मेरा माइंडसेट काफी अच्छा है, उम्मीद करता हूं कि वहां अच्छा प्रदर्शन करूं और टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे से तैयारी हो, जिससे बतौर टीम हमें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में आसानी होगी, हमारे लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है।"

विराट के कप्तान बनते ही बदली विजय की बल्लेबाज़ी: कहा जाता है कि विराट के कप्तान बनने के बाद से मुरली विजय की बल्लेबाज़ी में फर्क आया है। अब विजय गेंदों को छोड़ने से ज्यादा जवाबी शॉट खेलते हैं। साल 2013 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में मुरली ने 45.81 फीसदी गेंदों को छोड़ा था। जबकि महज 13.55 फीसदी गेंदों पर अटैकिंग शॉट खेले थे। वहीं साल 2014 इंग्लैंड दौर में 43.64 फीसदी गेंदों को छोड़ा और 18.95 फीसदी गेंदों पर करारे शॉट खेले। लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में विजय ने सिर्फ 35.59 फीसदी गेंदों को छोड़ा और 20.34 फीसदी गेंदों पर वार किया।

विराट की कप्तानी को लेकर मुरली विजय कहते हैं, "विराट की कप्तानी अभी तक शानदार रही है, सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है, टीम का माहौल काफी अच्छा है, इस बार हमें बतौर प्रोफेशनल क्रिकेट जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।" 

इंग्लैंड में सीरीज जीतने को लेकर मुरली विजय काफी आश्वस्त दिखते हैं। वो कहते हैं, "हम सभी के पास मौका है इंग्लैंड में अच्छा करने का, इससे पहले हमारे सीनियर खिलाड़ी भी हमेशा इंग्लैंड में जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरे।" टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन को सबसे खतरा माना जा रहा है लेकिन मुरली को इस खतरे से निपटना बखूबी आता है। मुरली विजय और एंडरसन 8 टेस्ट की 14 पारियों में आमने-सामने हुए हैं। जिसमें एंडरसन ने विजय को 5 बार आउट करने में कामयाबी हासिल की है। जाहिर है मुरली विजय के बल्ले से टेस्ट सीरीज की तकदीर लिखी जाएगी और इस बार जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

के एल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं: मुरली विजय ने के एल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वो शानदार खिलाड़ी हैं। विजय ने कहा, 'वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं इन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मौका मिलने पर वो अच्छा करेंगे।'

(As told to IndiaTV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)

Latest Cricket News