A
Hindi News खेल क्रिकेट कपिल देव ने टीम इंडिया को लताड़ा, कहा- जीतने के लिए पूरी टीम को करना होता है अच्छा प्रदर्शन

कपिल देव ने टीम इंडिया को लताड़ा, कहा- जीतने के लिए पूरी टीम को करना होता है अच्छा प्रदर्शन

भारतीय टीम के सीरीज हारने के बाद आलोचनाओं का दौर चल निकला है।

India lost 4th test and now trail 1-3 in 5 match series- India TV Hindi Image Source : AP India lost 4th test and now trail 1-3 in 5 match series

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है और भारत के सामने पांचवें मैच को जीतकर दौरे का अंत जीत के साथ करने की चुनौती होगी। हालांकि भारतीय टीम जिस तरह से सीरीज हारी है उससे हर कोई टीम की आलोचना कर रहा है। पूरे दौरे पर टीम इंडिया इक्का-दुक्का खिलाड़ियों पर निर्भर रही और यही भारत के सीरीज हारने की वजह भी रही। अब भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले और धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने भी भारतीय टीम को लताड़ा है। कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें एक-दो खिलाड़ियों के भरोसे जीत नहीं मिलती।

कपिल ने कहा, 'क्रिकेट का खेल में जीत पूरी टीम के चलने से मिलती है। इस खेल में एक-दो खिलाड़ी आपको जीत नहीं दिला सकते। विराट कोहली ने सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, जो रूट अपनी टीम की तरफ से कुछ खास नहीं कर सके। फिर भी नतीजा सबके सामने है। अगर सब कुछ सही होता तो भारत कभी सीरीज नहीं हारता। लेकिन जो बीत गया वो बीच गया। अब मुझे देखना है कि इस हार के बाद भारत क्या साकारात्मक चीजें घर लेकर आता है।'

कपिल ने आगे कहा, 'अगर आप सीरीज की तरफ पीछे मुड़कर देखें तो नजर आता है कि ऐसे कई मौके रहे जब भारत सीरीज जीतने के काफी करीब था, नतीजे भारत के पक्ष में आ सकते थे। लेकिन टीम ने कई गलतियां कीं और इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया।'

आपको बता दें कि पूरी सीरीज में भारत की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ही शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों के अलावा ज्यादातर बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते ही नजर आए हैं। इस सीरीज में इस बात की चर्चा रही है कि भारत कुछ खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रहा है। 

Latest Cricket News