A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: पहले टेस्ट में विराट ने की महाभूल, टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है अंजाम!

IND vs ENG: पहले टेस्ट में विराट ने की महाभूल, टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है अंजाम!

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है।

<p>जो रूट और विराट...- India TV Hindi जो रूट और विराट कोहली

बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया है। पुजारा की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार कहे जा रहे पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करके कोहली ने बड़ी भूल कर दी। 

पुजारा को बाहर रखने के पीछे की वजह उनका हालिया प्रदर्शन भी माना जा रहा है। दरअसल एसेक्स के खिलाफ खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे थे। लेकिन पुजारा इंग्लैंड में काफी समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के मौसम में ढलने में दिक्कत नहीं होती। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मैच हैं। 14 मैचों की 25 पारियों में उन्होंने 46.13 के औसत से 1061 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने 4 शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। 

पुजारा के पूरे टेस्ट करियर में 58 टेस्ट में 4531 रन, 14 शतक, 17 अर्द्धशतक पुजारा के नाम हैं। लेकिन इंग्लैंड में 5 टेस्ट में 222 रन, 1 अर्द्धशतक के साथ पुजारा का प्रदर्शन औसत रहा है। यही वजह मानी जा रही है कि पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। 

पुजारा को बाहर किए जाने को लेकर क्रिकेट दिगग्ज भी काफी अश्चर्य में हैं। 

Latest Cricket News