INDvENG: पहले ही मैच में जो रूट ने भारत के खिलाफ लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां, दिग्गजों को पछाड़ा
भारत के खिलाफ जो रूट का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। एजबस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ दी।
बर्मिंघम। भारत के खिलाफ जो रूट का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। एजबस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ दी। रूट का भारत के खिलाफ ये 12वां मैच है और उन्होंने लगातार 12वीं बार 50 या उससे अधिक स्कोर खड़ा किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवाना पड़ा। लेकिन कुक के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी को संभाले रखा। रूट ने न केवल पारी को संभाले रखा बल्कि एक के बाद एक रिकॉर्ड की झड़ियां लगा दीं। (Read also: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट लाइव क्रिकेट स्कोर)
6000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है।
ये हैं सबसे कम उम्र में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 26 साल, 313 दिन
- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)- 27 साल, 43 दिन
- जो रूट (इंग्लैंड)- 27 साल, 214 दिन
- ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 27 साल, 323 दिन
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 28 साल, 217 दिन
- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)- 28 साल, 329 दिन
सबसे कम दिनों में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सबसे कम दिनों में 6000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने 2058 दिनों में 6000 रन पूरे किए हैं। रूट के बाद इंग्लैंड के ही एलिस्टर कुक हैं जिन्होंने 2168 दिनों में 6000 रन पूरे किए हैं। इसके अलावा केविट पीटरसन हैं जिन्होंने 2192 दिनों में 6000 रन पूरे किए हैं। चौथे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2216 दिनों में 6000 रन पूरे किए थे।
विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
जो रूट किसी भी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने ये मुकाम भारत के खिलाफ हासिल किया है। रूट का भारत के खिलाफ ये 12वां मैच है और उन्होंने लगातार 12वें मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 12 - जो रूट, इंग्लैंड बनाम भारत*
- 9 - डी वाल्टर्स, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
- 8 - जो रूट, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 6 - हबीबुल्ला बशर बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
- 6 - जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्वाब्वे